मेरठ :एक महिला को धोखे में रखकर दिल्ली के युवक ने उससे चौथी शादी कर ली. युवक ने अपनी तीन शादियाों के बारे में महिला को कुछ नहीं बताया था. गुरुवार को एसएसपी ऑफिस पहुंची महिला ने आरोप लगाया कि युवक के पहले से चार बच्चे हैं. शादी के बाद जब उसने युवक से इस बारे में पूछा तो उसके साथ मारपीट की गई. इसके बाद महिला भागकर मेरठ आई और पुलिस से इसकी शिकायत की. इस मामले में मुकदमा तो दर्ज हो गया लेकिन आरोप है कि पुलिस ने आगे कोई कार्रवाई नहीं की.
थाना मेडिकल मनसा देवी निवासी रुबीना ने पुलिस को बताया है कि उसकी शादी तीन महीने पहले दिल्ली के शाकिर से हुई थी. आरोप है कि शाकिर ने महिला के परिवार के पास शादी का प्रस्ताव रिश्तेदारों के हाथ भेजा. परिवार से झूठ बोला कि पहली पत्नी की मृत्यु हो गई है. जिसके बाद वह अकेले ही रहता है. जिसपर महिला के परिवारवालों ने शादी के लिए हामी भर दी. बताया कि जब वह ससुराल गई तो हकीकत कुछ और ही निकली.
महिला का आरोप है कि शाकिर पहले से ही शादीशुदा था और उसके 4 बच्चे हैं. यही नहीं, शाकिर ने जो लोग रिश्ता लेकर महिला के घर आए थे, वे शाकिर के दोस्त थे. महिला का यह भी आरोप है कि शाकिर की 2 पत्नियां पहले से थीं, जिनकी मृत्यु हो चुकी है. जबकि तीसरी पत्नी उसके घर में ही रहती है. शाकिर पर पत्नी की हत्या का भी आरोप लगा था. इन सब बातों को उससे छिपाया गया.