मेरठ:जिले में सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय के कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि आज सीमित संसाधनों में अधिक उत्पादन की दिशा में काम किया जा रहा है. किसानों की आय बढ़ाने के लिए दो तरह से काम किया जा रहा है, एक तो कम लागत से अधिक उत्पादन और दूसरा उन्नतशील बीज और तकनीक का इस्तेमाल कर उत्पादन बढ़ाना.
मेरठ: आधुनिक कृषि यंत्रों की मदद से कम लागत से मिल सकता है अधिक मुनाफा
मेरठ के सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय के कृषि वैज्ञानिकों ने बताया कि आधुनिक कृषि यंत्रों की मदद से कम लागत से अधिक मुनाफा किसानों को मिल सकता है.
खेती में कृषि यंत्रों की भूमिका भी बेहद महत्वपूर्ण
किसानों को जहां उन्नत प्रजाति के बीज उपलब्ध कराए जा रहे हैं. वहीं खेती में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है उसके बारे में भी किसानों को जानकारी दी जा रही है. इसमें कृषि यंत्रों की भूमिका भी बेहद महत्वपूर्ण है. फसल अवशेष प्रबंधन के लिए भी कृषि यंत्रों का इस्तेमाल किया जाने लगा है. किसानों को अब यह कृषि यंत्र किराए पर भी उपलब्ध होने लगे हैं.
इसे भी पढे़ं:- चंदौली: किसान सम्मान निधि के लिए भटक रहे अन्नदाता
यदि किसान आधुनिक कृषि यंत्रों का इस्तेमाल करते हैं तो निश्चित ही फसल उत्पादन अच्छा होता है और किसान की लागत में भी कमी आती है. छोटे किसानों को भी आधुनिक कृषि यंत्रों के उपयोग करने के प्रति जागरूक किया जा रहा है, ताकि उनकी आय में इजाफा हो सके.
-डॉ. आर. एस. सेंगर, प्रोफेसर कृषि विश्वविद्यालय