उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पति के साथ रहने के लिए धरने पर बैठी महिला - धरने पर महिला

मेरठ जिले के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के वैष्णो धाम कॉलोनी में एक विवाहिता अपने घर के बाहर धरने पर बैठी है. विवाहिता का आरोप है कि उसके ससुराल वाले उससे दहजे में 10 लाख रुपये की मांग कर रह रहे हैं.

धरने पर बैठी महिला
धरने पर बैठी महिला

By

Published : Jun 30, 2021, 1:22 PM IST

मेरठ:जिले के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के इलाके की वैष्णो धाम कॉलोनी में एक विवाहिता अपने घर के बाहर धरने पर बैठी है. विवाहिता का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी ना होने पर उसके ससुराल वालों ने उसे मायके छोड़ दिया. विवाहिता के मुताबिक उसके ससुराल वाले दहेज में 10 लाख रुपये की मांग कर रहे हैं. पीड़िता ने बताया कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल में उसके साथ मारपीट की जाती है. बीती रात से पीड़िता अपने ससुराल में धरने पर बैठी है. पीड़ित सोनिया का कहना है कि पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर ससुराल पक्ष के लोग घर में ताला लगाकर पीछे के दरवाजे से फरार हो गए.

शादी के बाद दहेज उत्पीड़न

शामली निवासी सोनिया की शादी 2014 में शामली के गांव सिभालका निवासी रितुराज के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही पति एवं सास ससुर न सिर्फ दहेज में नकदी की मांग करने लगे बल्कि मांग पूरी नहीं होने पर उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया. पीड़िता का आरोप है कि जब भी वह बीमार हो जाती तो उसका पति इलाज कराने की बजाए उसके मायके छोड़ आता और विरोध करने पर उसके साथ मारपीट करता है.

धरने पर बैठी महिला

इसे भी पढ़ें-गंगाजल नहीं मिला तो मेयर से महिलाएं बोलीं- कुर्सी छोड़ो, चूड़ी पहनो


धरने पर बैठी विवाहिता
सोनिया का आरोप है कि उसका पति अपने माता-पिता के कहने पर उसे बहाने से मायके छोड़ आया था. इसके बाद वह अपने परिजनों के साथ जिले के थाना कंकरखेड़ा इलाके की आर्क सिटी कॉलोनी में किराये पर रहने लगा था. पीड़ित सोनिया ने बताया कि जब भी वह पति के पास रहने ससुराल आती तो मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया जाता और ससुराल वाले किराये का मकान बदल देते हैं. पीड़ित सोनिया के मुताबिक जब उसे पता चला कि उसका पति आर्क सिटी कॉलोनी में रहता है, तो इसके बाद वह 28 जून को यहां पहुंची. जिसके बाद ससुराल वालों ने उसे घर में घुसने नहीं दिया और घर के दरवाजे बंद कर लिए.

पीड़िता सोनिया का कहना है कि वह पूरी रात धरने पर बैठी रही, लेकिन सुबह पता चला कि पति और ससुराली रात में ही पड़ोसी की छत के रास्ते उतरकर घर से फरार हो गए. पीड़िता के मुताबक वह इस मामले में कोई मुकदमा दर्ज नहीं करना चाहती.

पीड़िता ने अभी तक कोई शिकायती पत्र नहीं दिया है जिस पर कार्रवाई की जा सके. इसके अलावा पुलिस अपने स्तर से पति-पत्नी के बीच समझौता कराने की कोशिश में लगी है.
-विनीत भटनागर, एसपी सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details