उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ के 'बाला' से पत्नी ने मांगा तलाक - मेरठ में विग वाला दूल्हा

यूपी के मेरठ में पत्नी ने पति के गंजेपन के चलते तलाक मांग लिया. परिवार परामर्श केंद्र में पहुंची महिला ने पुलिस को अपनी दास्तां सुनाते हुए कहा कि उसका पति शादी से पहले ही विग लगाता है. पति और उसके परिवार ने धोखे से शादी की है.

बाला पार्ट 2
बाला पार्ट 2

By

Published : Mar 5, 2021, 12:34 AM IST

Updated : Mar 5, 2021, 6:56 AM IST

मेरठ:आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बाला' तो सभी ने देखी होगी. फिल्म में किस तरह से यामिनी गौतम ने सिर पर बाल न होने के चलते आयुष्मान से तलाक ले लिया था. ऐसा ही एक मामला मेरठ से सामने आया है. जहां एक महिला ने पति द्वारा विग लगाकर धोखे से शादी करने के कारण तलाक की अर्जी दे डाली. महिला का आरोप है कि पति और ससुरालियों ने उन्हें धोखे में रखकर शादी की है. शादी के दिन भी विग लगाकर युवक दूल्हा बना था. जबकि वह पहले से ही गंजा है, जिसका पता एक साल बाद चला. विवाहिता अब न सिर्फ पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही है बल्कि गंजे पति से अलग होने की जिद पर भी अड़ी है.

काउंसिलिंग सत्र में पहुंची महिला
आपको बता दें कि बुधवार को मेरठ पुलिस लाइन में परिवार परामर्श केंद्र में काउंसिलिंग सत्र चल रहा था. काउंसलिंग में 100 से ज्यादा जोड़ों की काउंसलिंग कराई जा रही थी. इस दौरान काउंसिलिंग के लिए पहुंची एक विवाहिता ने पति के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. विवाहिता ने बताया कि उसकी शादी जनवरी 2020 में गाजियाबाद निवासी युवक के साथ हुई थी. शादी से पहले उसके पति के सिर पर घने काले बाल थे लेकिन विवाहिता को यह मालूम नहीं था कि जिससे उसकी शादी हुई वह गंजा है.

एक साल बाद हुआ गंजे पति का खुलासा
शादी के एक साल बाद विवाहिता को पता चला कि उसके सिर पर नकली बाल लगाए गए हैं. पति के सिर पर नकली बाल होने का पता चलते ही विवाहिता के पैरों तले से जमीन खिसक गई. जिसके चलते उसने गंजे पति से अलग होने का फैसला किया है.

धोखे में रख विग पहनकर की शादी
विवाहिता ने बताया कि उसका पति शादी से पहले ही गंजा था और अब विग पहनता है. उसके पति और ससुरालियों ने शादी के से पहले उससे गंजेपन की बात छिपाई थी. काउंसलिंग में विवाहिता ने साफ कहा कि वह गंजे पति के साथ नहीं रह सकती. जबसे पति के गंजा होने की बात पता चली है. तब से उसको न सिर्फ शर्मिदंगी उठानी पड़ रही है बल्कि अपने आप से घृणा करने लगी है.

तलाक लेने पर अड़ी विवाहिता
जहां विवाहिता तलाक लेने को जिद पर अड़ी है, वहीं परामर्श केंद्र पर उसको समझाने का प्रयास किया गया लेकिन उसने गंजे पति के साथ रहने से साफ इनकार कर दिया. विवाहिता की जिद को देखते हुए परामर्श केंद्र की ओर से महिला को काउंसिलिंग के लिए अगली तारीख दी गई है. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि अगली तारीख पर विवाहिता का क्या फैसला रहता है.

Last Updated : Mar 5, 2021, 6:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details