मेरठ: एक युवक को अपनी पत्नी के अवैध संबंधों का विरोध करना भारी पड़ गया. पति के विरोध से तंग आई पत्नी ने पति के प्राइवेट पार्ट पर तेजाब डाल दिया. युवक के परिजनों ने इसकी शिकायत थाने पर की. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच करनी शुरू कर दी है. वहीं युवक की पत्नी का कहना है कि उसके पति को एलर्जी थी, जिसकी दवा उसने लगाई थी. दवा लगाने से और एलर्जी हो गई, जिसके चलते उसकी हालत खराब हो गई. पुलिस आरोपी पत्नी और युवक के परिजनों के बयान दर्ज कर रही है. पुलिस का कहना है कि एलर्जी की दवा लगाने से नाजुक अंग पर छाले पड़ गए हैं.
अवैध संबंधों का विरोध करना पति को पड़ा महंगा, पत्नी ने प्राइवेट पार्ट पर डाला तेजाब - acid attack news
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक युवक ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी ने उसके प्राइवेट पार्ट पर तेजाब डाल दिया. युवक का कहना है कि उसने कई बार पत्नी के अवैध संबंधों का विरोध किया. इसी के चलते उसने प्राइवेट पार्ट पर तेजाब डाल दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. आगे पढ़िए क्या कहती है आरोपी पत्नी...
टीपी नगर थाना क्षेत्र में एक युवक ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी ने उसके प्राइवेट पार्ट पर तेजाब डाल दिया है, जिससे युवक बुरी तरह से झुलस गया है. पीड़ित का आरोप है कि उसकी पत्नी का एक युवक से अवैध संबंध है. उसने पत्नी को कई बार रोकने की कोशिश की. इसी के चलते पत्नी, उसका और बच्चों का उत्पीड़न कर रही है. युवक का आरोप है कि उसके प्राइवेट पार्ट पर पत्नी ने तेजाब डाल दिया, जिससे छाले पड़ गए. इसके बाद वह अभी अस्पताल में भर्ती है.
मामले की जांच कर रहे एसआई अशोक कुमार का कहना है कि युवक के प्राइवेट पार्ट में एलर्जी थी. पत्नी ने सही करने के लिए दवाई लगाई थी, जिससे युवक के प्राइवेट पार्ट में छाले पड़ गए. पुलिस युवक के परिजनों का बयान दर्ज कर रही है. युवक और उसके परिजनों ने थाना पुलिस पर उसकी पत्नी और ससुराल वालों से साठ-गांठ का आरोप लगाया है.