मेरठःगंगानगर थाना क्षेत्र की न्यू मीनाक्षीपुरम कॉलोनी में रविवार को युवक ने अपनी पत्नी की मोबाइल डाटा केबल से गला दबाकर हत्या कर दी. दंपत्ति कालोनी में किराए पर रहता था. मकान मालिक द्वारा महिला के लापता होने की बात कहने पर घटना से राजफाश हुआ. वहीं, महिला का शव कमरे के अंदर बरामद से किया गया. फिलहाल पुलिस ने हत्या के आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक महिला आरोपी की दूसरी पत्नी थी. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इंचौली थाना के पबला गांव निवासी सीमा ने नंगली आजमाबाद निवासी योगेंद्र पुत्र किशन पाल के साथ दो साल से रह रही थी. योगेंद्र का दावा है कि उसने सीमा से दो साल पहले लव मैरिज की थी. इसके बाद वह न्यू मीनाक्षीपुरम कॉलोनी में राजवीर के यहां किराए पर रहने लगा. उसकी पहली पत्नी गांव में ही रहती है. जिससे उसको दो बच्चे हैं. पुलिस के अनुसार, सोमवार सुबह सूचना मिली की न्यू मीनाक्षीपुरम निवासी सीमा रात से लापता हैं. पुलिस मौके पर पहुंची और योगेंद्र से पूछताछ की. जिसमें योगेंद्र ने स्वीकार कर लिया कि उसने ही अपनी दूसरी पत्नी का गला दबाकर हत्या की है.
मोबाइल के डाटा केबल से गला दबाकर कर दी पत्नी की हत्या, दो साल पहले की थी लव मैरिज - wife murder in meerut
मेरठ जिले के गंगानगर थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रह रहे एक युवक ने अपनी पत्नि की मोबाइल डाटा केबल से गला दबाकर हत्या कर दी. बताया जा रहा कि दो साल पहले दोनों ने लव मैरिज की थी.
गंगानगर थाना क्षेत्र