उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पत्नी के पहलवानी पंच: पति पर उछल-उछल कर की लात-घूंसों की बारिश, थप्पड़ मार-मारकर किया अधमरा, VIDEO - youtube video

मेरठ में पत्नी ने पति को जमकर धुन दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 28, 2023, 8:56 AM IST

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो.

मेरठः शहर में एक पति का पत्नी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें महिला अपनी बहन के साथ पति की जमकर धुनाई कर रही है. पत्नी पति को इस कदर थप्पड़ और घूंसे से पीट रही है कि वह मार-मार खाकर अधमरा सा हो गया है. हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.

दरअसल यह पूरा मामला मेरठ क़े खरखौदा थाना क्षेत्र के एक गांव का है. यहां एक पति को उसकी पत्नी ने बहन के साथ मिलकर जमकर पीटा. बताया जा रहा है कि पति का कसूर महज इतना था कि उसने पत्नी के अवैध संबंधों का विरोध किया था. इसी बात से नाराज पत्नी ने उसे धुन दिया.

पुलिस क़े मुताबिक खरखौदा थाना क्षेत्र क़े एक गांव में रहने वाले शख्स की शादी एक महिला से हुई थी. महिला के गांव के ही एक युवक से अवैध संबंध हैं. वह युवक महिला को भगाकर भी ले गया था. एक सप्ताह पहले ही महिला युवक के साथ घर लौटी थी. पीड़ित पति का आरोप है कि इसके बाद भी उसकी पत्नी और आशिक ने मिलना जारी रखा. उसने पत्नी के अवैध संबंध का विरोध किया तो पत्नी ने बहन के साथ मिलकर उसे बुरी तरह से धुन दिया. किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details