उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आखिर क्यों सुबह के वक्त ही दी जाती है फांसी?

निर्भया मामले में दोषियों को 22 जनवरी की सुबह 7 बजे फांसी दी जाएगी, जिसकी तैयारी जेल प्रशासन ने पूरी कर ली है. आज हम आपको बताने की कोशिश करेंगे कि आखिर क्यों किसी भी दोषी को फांसी सुबह के वक्त ही जाती है.

etv bharat
आखिर क्यों सुबह के वक्त ही दी जाती है फांसी?

By

Published : Jan 15, 2020, 12:49 PM IST

मेरठ: निर्भया केस में चारों दोषियों को फांसी की सजा सुनाई गई है. 22 जनवरी की सुबह 7 बजे चारों दोषियों को फांसी दी जाएगी, जिसकी तैयारी जेल प्रशासन ने पूरी कर ली है. क्या आप जानते हैं कि किसी भी दोषी को फांसी सुबह के वक्त ही क्यों दी जाती है, क्यों नहीं इसके लिए दोपहर या शाम या फिर रात का वक्त चुना जाता है. इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं जो कि प्रशासनिक, व्यावहारिक और सामाजिक पहलुओं से जुड़े हो सकते हैं.


जेल मैनुअल के मुताबिक जेल के सभी काम सूरज उगने के बाद शुरू किए जाते हैं और फांसी की वजह से जेल के बाकी के कामों पर असर न पड़े इसलिए फांसी सुबह के वक्त दी जाती है. सुबह के वक्त बाकी कैदी सो रहे होते हैं और जिस कैदी को फांसी दी जानी है उसे पूरे दिन का इंतजार नहीं करना पड़ता.

आखिर क्यों सुबह के वक्त ही दी जाती है फांसी?


फांसी का टाइम महीने और मौसम के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है. फांसी देने के बाद शव को परिवार को सौंप दिया जाता है. भारत में आखिरी फांसी याकूब मेमन को साल 2015 में दी गई थी जो कि मुंबई बम ब्लास्ट का दोषी था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details