मेरठ: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए गुरुवार सुबह 7 बजे से वोट डाले जा रहे हैं. इनमें उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर भी वोट डाले जाएंगे. इन आठ लोकसभा सीटों में एक करोड़ 52 लाख 68 हजार 56 मतदाता हैं. इस बार कुल 96 प्रत्याशी आठ सीटों से मैदान में हैं. प्रथम चरण में प्रमुख रूप से बीजेपी के आठ प्रत्याशी, कांग्रेस के छह, बीएसपी के चार, एसपी के दो और आरएलडी के दो प्रत्याशी हैं. मेरठ में करीब 18 लाख 88 हजार मतदाता हैं.
मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला बना है. यहां भाजपा से राजेंद्र अग्रवाल चुनाव मैदान में हैं जबकि गठबंधन से बसपा प्रत्याशी हाजी याकूब कुरैशी चुनाव मैदान में हैं. कांग्रेस ने यहां पूर्व मुख्यमंत्री बनारसी दास के बेटे हरेंद्र अग्रवाल को चुनाव मैदान में उतारा है.