मेरठ: जिले में मौसम का मिजाज सोमवार से फिर बदल गया है. सुबह से ही हल्की बूंदाबांदी हो रही है, जिसकी वजह से ठंड में एक बार फिर इजाफा हो गया है. मौसम विभाग ने अभी अगले 2 दिन मौसम का हाल ऐसे ही बने रहने की संभावना जताई है.
मौसम में बदलाव
जिले में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से मौसम में बदलाव आया है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि मौसम में आए इस बदलाव का असर अभी 2 दिन बना रहेगा. इसके असर से वेस्ट यूपी के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना बनी है. कुछ स्थानों पर गरज के साथ ओलावृष्टि होने की भी संभावना जताई गई है.
बारिश की वजह से बढ़ीठंड
बारिश के चलते जहां तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं सर्द हवाओं की वजह से भी ठंड का एहसास बढ़ रहा है. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो बारिश के बाद कोहरा छाए रहने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता. सोमवार को मेरठ का अधिकतम तापमान 15. 2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
इसे भी पढ़ें:- मेरठ: बदलते मौसम के चलते आलू की फसल में लेट ब्लाइट रोग का खतरा
मौसम का मिजाज फिर से बदला है. अभी 2 दिन मौसम ऐसा ही बना रहेगा. कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की भी संभावना है. तापमान में गिरावट आने से ठंड का एहसास भी बना रहेगा.
-डॉ. आरएस सेंगर, प्रोफेसर, कृषि विश्वविद्यालय