मेरठ:जिले में बुधवार को हुई मूसलाधार बारिश की वजह से जलभराव की एक ऐसी तस्वीर वायरल हुई है, जो किसी को भी परेशान कर देगी. एक वीडियो में मेरठ का ऐतिहासिक शहीद स्मारक बारिश के पानी से लबालब दिख रहा है. वहां मौजूद लोगों ने बताया कि बारिश कुछ देर और होती, तो पानी राजकीय संग्रहालय की सीढ़ियों से अंदर प्रवेश कर जाता.
इस वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम राजकीय संग्रहालय मेरठ के अध्यक्ष पीके मौर्य पतरू के पास पहुंची. उन्होंने जो सच बताया वह भी हैरान करने वाला था. संग्रहालय के अध्यक्ष ने बताया कि दरअसल शहीद स्मारक के कैंपस के पीछे की दीवार बारिश की वजह से गिर गई. दीवार के पीछे ही नाला बहता है. लिहाजा जैसे ही दीवार गिरी नाले का पानी सैलाब बनकर शहीद स्मारक परिसर में प्रवेश कर गया.
शहीद स्मारक परिसर में जलभराव पढ़ें-Weather Forecast: प्रदेश में 17 जुलाई तक बनी रहेगी बारिश की संभावना
अध्यक्ष ने बताया कि पानी ऐसे आ रहा था, मानों कोई सुनामी आ गई हो. पानी का वेग देखकर संग्रहालय के अदंर मौजूद स्टाफ भयभीत हो गया. लोग परेशान होने लगे कि कहीं कुछ देर के अंदर पानी उनके कमरे तक न पहुंच जाए. संग्रहालय के अध्यक्ष का कहना है कि जिस रफ्तार से पानी आ रहा था, उसे देखकर कोई भी परेशान हो जाता. जिस वक्त पानी का बहाव शहीद स्मारक परिसर को बहा ले जाने पर आमादा था, उस वक्त लखनऊ से आई डायरेक्टर मीटिंग ले रही थीं, उन्होंने इस भयावह स्थिति को देखकर मीटिंग कुछ ही देर बाद खत्म कर दी.
गौरतलब है कि बुधवार को मेरठ में तकरीबन 95 मिमी. रिकॉर्ड बारिश हुई. इस बारिश ने कई वर्षों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. इसके रिकॉर्ड टूटने के साथ ही नगर निगम की लापरवाही भी सामने आई, क्योंकि शायद ही कोई गली मोहल्ला बचा हो, जहां लोगों ने जलजमाव का सामना न किया हो. इन समस्याओं के बावजूद भी नगर निगम ने इसकी समस्या से निपटने के लिए अभी तक कोई पहल नहीं की है.
पढ़ें-यूरोप में बाढ़ ने मचाई तबाही, 30 लोगों की मौत और दर्जनों लापता