उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गजब! मोहल्ले के सारे मकान बिकाऊ, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान - मेरठ में पूरे मोहल्ले ने दी पलायन की चेतावनी

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक मोहल्ले में गजब की पोस्टरबाजी चल रही है. मोहल्ले में पोस्टर चिपके हैं कि सभी मकान बिकाऊ हैं. मोहल्ले के लगभग सब लोग अपने मकान बेचना चाहते हैं. कमाल की बात है कि जिस व्यक्ति से परेशान होकर सब लोग मकान बेचने की बात कह रहे हैं, वह व्यक्ति भी कह रहा है कि मैं मोहल्लेवालों से परेशान होकर अपना मकान बेचना चाहता हूं.

मेरठ में मोहल्ले के सारे मकान बिकाऊ
मेरठ में मोहल्ले के सारे मकान बिकाऊ

By

Published : Dec 29, 2020, 11:51 AM IST

Updated : Dec 29, 2020, 1:29 PM IST

मेरठः जिले के साकेत इलाके में गजब मामला सामने आया है. साकेत की पॉश कॉलोनी में पूरी सोसाइटी ने आलीशान कोठियों को बेचकर पलायन करने चेतावनी दी है. यहां की मनोरंजन पार्क कॉलोनी में कॉलोनीवासियों ने न सिर्फ मकान बेचने के पोस्टर लगाएं हैं बल्कि कॉलोनी छोड़कर पलायन करने का मन बना लिया है. कॉलोनीवासियों के आरोप है कि मोहल्ले में एक भूमाफिया कॉलोनी की मेन रोड पर शॉपिंग मॉल बना रहा है. इससे कॉलोनी में बाहरी लोगों की आवाजाही बढ़ जाएगी. इससे कॉलोनी की महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को लेकर खतरा बढ़ जाएगा.

मोहल्ले में गजब की पोस्टरबाजी

दूसरा पक्ष बोला, मैं तो मकान ठीक करा रहा हूं
मोहल्लेवालों ने जिस व्यक्ति को भूमाफिया बताकर आरोप लगाए हैं, वह हैं झांसी में संभागीय कार्य नियंत्रक के पद पर तैनात नरेंद्र कुमार. उन्होंने भी अपनी निर्माणाधीन इमारत पर "परेशान करने की वजह से यह मकान बिकाऊ है" के पोस्टर लगा दिए हैं. झांसी में संभागीय कार्य नियंत्रक के पद पर तैनात नरेंद्र कुमार का कहना है कि वह तो अपनी बीवी के नाम पर बने पुराने मकान में कंस्ट्रक्शन का काम कर रहे हैं. कहा, अपने बच्चों की शादी से पहले मकान का सुंदरीकरण करा रहा हूं पर मोहल्ले वाले इस अवैध निर्माण बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह एक अधिकारी हैं और उन्हें भूमाफिया बताकर कोर्ट में केस कर दिया गया है. इससे परेशान होकर इन्होंने भी अपनी इमारत के बाहर पोस्टर लगाकर पलायन की धमकी दी है.

मेरठ में मोहल्ले के सारे मकान बिकाऊ

कॉलोनीवासी बोले, बन रहा शॉपिंग मॉल
कॉलोनीवासियों का आरोप है कि आवासीय कॉलोनी में अवैध रूप से शॉपिंग मॉल बनाया जा रहा है. मेरठ विकास प्राधिकरण की मिलीभगत से पुराना मकान तोड़कर मार्केट और दुकानें बनाई जा रही हैं.

मेरठ में मोहल्ले के सारे मकान बिकाऊ
बाहरी लोगों की आवाजाही से महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को खतराकॉलोनी की महिलाओं ने बताया कि शॉपिंग मॉल बनने से जहां उनकी कॉलोनी में वाहनों की भीड़ लगी रहेगी, वहीं बाहरी लोगों की आवाजाही भी बढ़ जाएगी. मुख्य रोड पर गाड़ियों का जमावड़ा लगा रहेगा. बाहरी लोगों के आने से महिलाओं, युवतियों और बच्चे असुरक्षित हो जाएंगे. बताया जा रहा है कि पिछले दिनों कॉलोनी से एक युवक का अपहरण कर हत्या कर दी गई थी. सभी मकान हैं आलीशानमनोरंजन पार्क कॉलोनी में 40-50 मकान हैं. जिन मकानों के बाहर पोस्टर चस्पा किए गए हैं, वे सभी आलीशान कोठियां हैं. कोठियों के मालिक डॉक्टर, इंजीनियर, उद्योगपति, बिजनेसमैन और अधिकारी हैं.
Last Updated : Dec 29, 2020, 1:29 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

Meerut news

ABOUT THE AUTHOR

...view details