मेरठःशहर में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की वजह से एक गिद्ध बुरी तरह से घायल हो गया. वन विभाग की टीम ने उसको रेसक्यू किया. टीम उसके उपचार में जुट गई है.
वन विभाग के अफसरों के मुताबिक उनकी टीम ने कैंट के सैंट मेरी स्कूल के समीप घायल मिले गिद्ध का रेस्क्यू किया है. दावा है कि जब प्रारम्भिक जांच की गई तो पाया गया कि गिद्ध बुरी तरह से घायल हुआ था, उसके पंखों में चाइनीज मांझा बुरी तरह से उलझा हुआ था. इस वजह से उसे काफी चोटें आईं थीं. काफी खून भी बह गया था.
डीएफओ राजेश कुमार ने बताया कि मांझे से गिद्ध को काफी चोटें आई हैं. मांझे से गिद्ध के पंख बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके थे, जिसकी वजह से वह उड़ने में असमर्थ है.