उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जांच में सही मिले नामांकन पत्र, 1 दिसंबर को होगा मतदान - 1 दिसंबर

मेरठ खंड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन के लिए मतदान एक दिसंबर को होगा. तीन दिसंबर को मतगणना होगी. शुक्रवार को नामांकन पत्रों की जांच की गई. इसमें सभी प्रत्याशियों के नामांकन सही पाए गए हैं.

voting for mlc elections in meerut on december 1
एमएलसी चुनाव के लिए एक दिसंबर को होगा मतदान.

By

Published : Nov 13, 2020, 9:39 PM IST

मेरठ: मेरठ खंड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन के लिए नियुक्त किए गए प्रेक्षकों ने मेरठ मंडल की नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया का शुक्रवार को पर्यवेक्षण किया. खंड स्नातक के लिए डॉ. सेंथिल पांडियन सी और मेरठ खंड शिक्षक निर्वाचन के लिए नरेन्द्र भूषण को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है. मेरठ खंड स्नातक निर्वाचन के लिए 32 और शिक्षक निर्वाचन के लिए 15 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं. जांच में ये सभी सही पाए गए. एक भी नामांकन निरस्त नहीं किया गया है.


17 नवम्बर तक लिया जा सकेगा नाम वापस
आयुक्त और रिटर्निंग ऑफिसर अनीता सी मेश्राम ने बताया कि मतदान 1 दिसम्बर को होगा और मतगणना का कार्य 3 दिसंबर को होगा. आयुक्त ने बताया कि नाम वापसी की अंतिम तारीख 17 नवम्बर है. उन्होेंने बताया कि मेरठ खंड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन के लिए मेरठ व सहारनपुर मंडलों के 9 जनपदों में स्नातक के लिए 113 मतदान केन्द्र व 372 मतदेय स्थल (बूथ) बनाए गए हैं. शिक्षक के लिए 111 मतदान केन्द्र व 116 मतदेय स्थल (बूथ) बनाए गए हैं. आयुक्त ने बताया कि मतदान बैलेट पेपर के माध्यम से होगा.

एक मतदेय स्थल पर अधिकतम एक हजार वोट
आयुक्त अनीता सी मेश्राम ने बताया कि प्रत्येक मतदेय स्थल पर अधिकतम एक हजार वोट ही होंगे. उन्होंने बताया कि मेरठ खंड स्नातक व शिक्षक निर्वाचन के लिए मेरठ व सहारनपुर दोनों मंडलों को मिलाकर वर्तमान में स्नातक के लिए 2 लाख 97 हजार 16 वोटर है तथा शिक्षक के लिए 30 हजार 12 वोटर हैं. उन्होंने बताया कि मतदान 1 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से शुरू होगा और शाम पांच बजे तक होगा. इस दौरान जिलाधिकारी के. बालाजी, अपर आयुक्त रजनीश राॅय और अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details