मेरठ: मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट के लिए मतदान शुरू हो चुका है. मतदाता अपने मत का प्रयोग करने के लिए लंबी-लंबी कतारें लगाकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. यहां लगभग 19,00,000 मतदाता हैं. प्रशासन ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के पूर्ण इंतजाम किए हैं. लगभग 20,000 सुरक्षा बल पुलिस को तैनात किया गया है.
मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट के लिए मतदान जारी, सुबह से लगी मतदाताओं की कतार - यूपी में प्रथम चरण का चुनाव
लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर 96 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. इन आठ लोकसभा सीटों में एक करोड़ 52 लाख 68 हजार 56 मतदाता हैं. सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होनी है.
मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट के लिए मतदान शुरू
मेरठ लोकसभा सीट
मेरठ लोकसभा सीट से कुल 11 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. इनमें प्रमुख उम्मीदवार बीजेपी से राजेंद्र अग्रवाल, बीएसपी से हाजी याकूब कुरैशी व कांग्रेस से हरेंद्र अग्रवाल चुनाव लड़ रहे हैं.
Last Updated : Apr 11, 2019, 8:38 AM IST