मेरठः शहर में एक तेंदुए के शावक के साथ खेलते एक बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, वन विभाग ने दावा किया है कि उस शावक को उसकी मां से मिलवा दिया गया है.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो. दरअसल, मेरठ में तेंदुए के शावक के साथ एक बच्चे का खेलते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. इसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग और पुलिस से इस संबंध में संपर्क साधा. इसके बाद वन विभाग ने शावक की मां यानी मादा तेंदुआ से उसे मिलवा दिया. वीडियो बीते दिनों का बताया जा रहा है. वीडियो में एक बच्चा तेंदुए के शावक के साथ खेलता हुआ नजर आ रहा है.
वहीं, इस बारे में डीएफओ राजेश कुमार का कहना है कि जो शावकसे जुड़ा वीडियो है उसकी पुष्टि कर ली गई थी. उन्होंने बताया कि मेरठ के थाना किठौर क्षेत्र के शाहजहांपुर के एक बाग में तेंदुए का शावक कहीं से आ गया था. उसके बाद ग्रामीणों की उस पर नज़र पड़ी तो पहले तो ग्रामीण घबरा गए लेकिन उन्होंने वन विभाग की टीम को सूचना दी और उस शावक पर कोई जंगली जानवर हमला न कर दे इसलिए उसे किसी तरह पकड़ लिया गया. इस बीच ग्रामीणों ने शावक को दूध भी पिलाया और उसका ख्याल रखा. डीएफओ के मुताबिक उस क्षेत्र में इससे पहले तेंदुए को देखा गया था तब काफी टीमें लगी थीं लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया था.
मादा तेंदुआ से शावक को मिलवाया
कुछ दिनों पहले मेरठ के किठौर क्षेत्र में तेंदुआ होने की ग्रामीणों ने वन विभाग को जानकारी दी थी जिसके लिए वन विभाग ने जाल भी लगाया था लेकिन तेंदुआ पकड़ में नहीं आया था. अब शावक के नजर आने से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि तेंदुआ कहीं आसपास ही ही है. शावक को मादा तेंदुआ से मिलवा दिया गया है. मादा तेंदुआ और शावक परीक्षितगढ रेंज में घूम रहे हैं. शावक को आज सुबह ही उसकी मां के पास छोड़ा गया है.
ये भी पढ़ेंः LIVE VIDEO: खेत में डेमो दिखाते समय अचानक पलटा ट्रैक्टर, ड्राइवर की दबकर मौत