मेरठः जिले में एक ऑडियो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें बीजेपी नेता एक इंस्पेक्टर से धार्मिक आयोजन करने की जिद कर रहे हैं. वहीं इंस्पेक्टर आयोजन को नहीं होने देने की चेतावनी दे रहे हैं. इसी संबंध में एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें बीजेपी नेता इंस्पेक्टर सिविल लाइन को धार्मिक आयोजन करने की खुली चुनौती दे रहे हैं. हालांकि वायरल वीडियो में सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी से नोकझोंक करने वाले कोई और नहीं बल्कि हाल ही में बीजेपी शहर से शहर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले बीजेपी नेता कमलदत्त शर्मा हैं.
यूपी में सुशासन और सौहार्दपूण माहौल देने का दावा करने वाली बीजेपी फिर एक बार सत्ता में काबिज है. मेरठ में बीजेपी नेताओं और पुलिस इंस्पेक्टर का वीडियो और ऑडियो वायरल हो रहा है. जिसमें पुलिस इंस्पेक्टर और बीजेपी नेताओं में नोकझोंक हो रही है.