उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

धार्मिक आयोजन को लेकर बीजेपी नेता और पुलिस इंस्पेक्टर आमने-सामने, वीडियो वायरल - मेरठ की न्यूज़

मेरठ में एक वीडियो और एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में बीजेपी नेता एक इंस्पेक्टर से धार्मिक आयोजन करने की जिद कर रहे हैं.

etv bharat
धार्मिक आयोजन करने की जिद

By

Published : Apr 27, 2022, 4:45 PM IST

Updated : Apr 27, 2022, 6:30 PM IST

मेरठः जिले में एक ऑडियो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें बीजेपी नेता एक इंस्पेक्टर से धार्मिक आयोजन करने की जिद कर रहे हैं. वहीं इंस्पेक्टर आयोजन को नहीं होने देने की चेतावनी दे रहे हैं. इसी संबंध में एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें बीजेपी नेता इंस्पेक्टर सिविल लाइन को धार्मिक आयोजन करने की खुली चुनौती दे रहे हैं. हालांकि वायरल वीडियो में सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी से नोकझोंक करने वाले कोई और नहीं बल्कि हाल ही में बीजेपी शहर से शहर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले बीजेपी नेता कमलदत्त शर्मा हैं.

यूपी में सुशासन और सौहार्दपूण माहौल देने का दावा करने वाली बीजेपी फिर एक बार सत्ता में काबिज है. मेरठ में बीजेपी नेताओं और पुलिस इंस्पेक्टर का वीडियो और ऑडियो वायरल हो रहा है. जिसमें पुलिस इंस्पेक्टर और बीजेपी नेताओं में नोकझोंक हो रही है.

बीजेपी के नेता और पुलिस इंस्पेक्टर आमने-सामने

इसे भी पढ़ें- पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर अब बिना टोल के नहीं दौड़ पाएंगी गाड़ियां, इस दिन से चुकाना होगा टैक्स

सिविल लाइंस इंस्पेक्टर और बीजेपी नेता एक दूसरे को खुलेआम पब्लिक प्लेस पर खरी-खरी सुना रहे हैं. बीजेपी नेता कमल दत्त शर्मा का कहना है कि 2 मई को सिविल लाइन क्षेत्र में धार्मिक आयोजन से जुड़ी अनुमति के लिए कुछ लोगों ने थाने में आवेदन किया था. लेकिन इंस्पेक्टर ने अनुमति से इनकार कर दिया. बीजेपी नेता भी कम नहीं वो भी इंस्पेक्टर को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं कि आयोजन तो होगा ही कोई रोक नहीं सकता.

(नोटः ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है)

Last Updated : Apr 27, 2022, 6:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details