मेरठ: हैदराबाद में गैंगरेप के आरोपियों के एनकाउंटर के बाद बीजेपी नेता विनीत शारदा ने कहा कि यूपी पुलिस को तेलगांना पुलिस से सीख लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसे बलात्कारियों को सूली पर लटका कर पुलिस एनकाउंटर करें.
हैदराबाद में गैंगरेप के आरोपियों के एनकाउंटर के बाद चौतरफा बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. वहीं बीजेपी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत शारदा ने यूपी पुलिस को तेलंगाना पुलिस से सीख लेने की सलाह दे डाली. विनीत शारदा की मानें तो देश में एक भी बलात्कारी बचना नहीं चाहिए. उत्तर प्रदेश पुलिस को तेलंगाना पुलिस से भी कड़ा एक्शन लेना चाहिए. साथ ही बलात्कारियों को सूली पर लटका कर एनकाउंटर कर देना चाहिए.