उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तेलंगाना पुलिस से सीख ले यूपी पुलिस: विनीत शारदा - विनीत शारदा

हैदराबाद में गैंगरेप के आरोपियों के एनकाउंटर के बाद चौतरफा बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. मेरठ में बीजेपी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत शारदा ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस को तेलगांना पुलिस से सीख लेनी चाहिए.

etv bharat
विनीत शारदा

By

Published : Dec 7, 2019, 3:30 AM IST

मेरठ: हैदराबाद में गैंगरेप के आरोपियों के एनकाउंटर के बाद बीजेपी नेता विनीत शारदा ने कहा कि यूपी पुलिस को तेलगांना पुलिस से सीख लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसे बलात्कारियों को सूली पर लटका कर पुलिस एनकाउंटर करें.

मीडिया से बातचीत करते विनीत शारदा.

हैदराबाद में गैंगरेप के आरोपियों के एनकाउंटर के बाद चौतरफा बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. वहीं बीजेपी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत शारदा ने यूपी पुलिस को तेलंगाना पुलिस से सीख लेने की सलाह दे डाली. विनीत शारदा की मानें तो देश में एक भी बलात्कारी बचना नहीं चाहिए. उत्तर प्रदेश पुलिस को तेलंगाना पुलिस से भी कड़ा एक्शन लेना चाहिए. साथ ही बलात्कारियों को सूली पर लटका कर एनकाउंटर कर देना चाहिए.

ये भी पढ़ें-उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता ने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में तोड़ा दम

उन्होंने कहा कि सजा ऐसी होनी चाहिए कि देश में कोई बलात्कार करने की हिमाकत न कर सके. हालांकि भाजपा के कई नेताओं पर भी बलात्कार के आरोप के सवाल पर वे चुप्पी साध गए. उन्होंने कहा कि यह समय भाजपा के बलात्कार के आरोपी नेताओं की बात करने का नहीं है, बल्कि तेलंगाना पुलिस को सैल्यूट करने का है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details