उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भारत के खिलाफ बोलने वाले अफगानिस्तान या पाकिस्तान चले जाएं: विनीत अग्रवाल - सांसद शफीकुर्रहमान बर्क

भारतीय जनता पार्टी के व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक विनीत अग्रवाल ने ETV BHARAT से विशेष बातचीत की. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. पेश है बातचीत के प्रमुख अंश-

विनीत अग्रवाल, संयोजक-भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ.
विनीत अग्रवाल, संयोजक-भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ.

By

Published : Aug 24, 2021, 4:43 PM IST

मेरठःअपने बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले भारतीय जनता पार्टी के व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक विनीत अग्रवाल ने कहा कि भारत में रहने वाला प्रत्येक व्यक्ति खुद को हिन्दू समझे. ETV BHARAT से बातचीत करते हुए उन्होंने तालिबान का समर्थन करने वाले सम्भल के सांसद, ओवैसी और शायर मुनव्वर राणा को अफगानिस्तान या पाकिस्तान चले जाने की सलाह दी है. साथ ही कहा है कि अगर टिकट के लिए पैसों की जरूरत हो तो वो व्यवस्था कर देंगे.

विनीत अग्रवाल, संयोजक-भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ.

कमल-कमल, नमो-नमो और फिर एक सांस में सिया राम समेत अलग-अलग जाप करने के लिए चर्चित विनीत अग्रवाल शारदा ने कहा कि देश में पीएम मोदी व प्रदेश में सीएम योगी की आंख मजबूत हुई है. उन्होंने दावा किया कि इस बार यूपी में बीजेपी 351 सीटें जीतेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी सबका साथ सबका विकास के साथ कार्य कर रही है.

जातिवादी सम्मेलनों पर उन्होंने विपक्षी दलों को खरी-खरी सुनाई. विनीत शारदा ने कहा कि जो कभी हिन्दू देवताओं का उपहास उड़ाते थे आज उन्हें सम्मेलन करने पड़ रहे हैं. ऐसे राजनीतिक दलों को जनता नकार चुकी है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अफगानिस्तान की तुलना भारत से की है उनको भारत में रहने का अधिकार नहीं है. ऐसे लोगों को अफगानिस्तान चले जाना चाहिए, वहां जगह न मिले तो पाकिस्तान चले जाएं. भाजपा नेता ने कहा कि भारत में रहने वाला प्रत्येक व्यक्ति खुद को हिन्दू समझे. उन्होंने समाजवादी पार्टी से विवादित बयान देने वाले अपने सांसद शफीकुर्रहमान बर्क को पार्टी से निकालने की मांग की.

इसे भी पढ़ें-पुलिस में दाढ़ी रखने की याचिका खारिज होने पर मुस्लिम धर्मगुरु ने कोर्ट से की पुनर्विचार की अपील

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी से करीब तीस वर्षों से जुड़े और संघठन में अलग अलग जिम्मेदारियों पर रहे विनीत अग्रवाल शारदा को हाल ही में फिर एक बार भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक बनाया गया है. पिछले 11 वर्ष से विनीत अग्रवाल शारदा प्रदेश संयोजक हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details