मेरठ:जिले के मवाना थाना क्षेत्र में सर्राफ की हत्या के बाद सोमवार को जमकर हंगामा हुआ. बड़ी संख्या में मोर्चरी हाउस से थाना पहुंचे ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और जमकर हंगामा काटा. हंगामा कर रहे ग्रामीणों ने पुलिस से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. ग्रामीणों ने हत्यारोपियों का सुराग नहीं लगने पर पुलिस पर रोष व्यक्त किया और पीड़ित के परिजनों को आर्थिक मदद पहुंचाने की मांग रखी.
दरअसल, मेरठ के पुठी निवासी 27 साल के कपिल सैनी की खजूरी में ज्वैलरी की दुकान थी. शुक्रवार सुबह करीब 9:00 बजे वह दुकान जाने के लिए घर से निकला था. बताया जा रहा है कि सर्राफ कपिल के पास उस समय लाखों रुपए के सोने-चांदी के आभूषण और कुछ नकदी भी थी. ऐसे में शुक्रवार की देर शाम को जब सर्राफ घर नहीं लौटा तो स्वजनों ने उसके मोबाइल पर संपर्क किया, लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ आया. परिजन जब दुकान पहुंचे तो लोगों ने बताया कि सुबह से दुकान खुली ही नहीं जिसके बाद परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी. आरोप है कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और रविवार की शाम कपिल का शव रजवाहे में किनारे पाया गया.