उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

थाने के सामने शव रखकर ग्रामीणों का हंगामा, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग - villagers create ruckus placing dead body

मेरठ जिले के मवाना थाना क्षेत्र में सर्राफ की हत्या मामले में आज सोमवार को जमकर हंगामा हुआ. मोर्चरी हाउस से थाना पहुंचे ग्रामीणों ने थाने के सामने शव रखर जमकर हंगामा किया और आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ मुआवजे की मांग की.

थाने के सामने शव रखकर ग्रामीणों का हंगामा
थाने के सामने शव रखकर ग्रामीणों का हंगामा

By

Published : Oct 11, 2021, 2:10 PM IST

मेरठ:जिले के मवाना थाना क्षेत्र में सर्राफ की हत्या के बाद सोमवार को जमकर हंगामा हुआ. बड़ी संख्या में मोर्चरी हाउस से थाना पहुंचे ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और जमकर हंगामा काटा. हंगामा कर रहे ग्रामीणों ने पुलिस से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. ग्रामीणों ने हत्यारोपियों का सुराग नहीं लगने पर पुलिस पर रोष व्यक्त किया और पीड़ित के परिजनों को आर्थिक मदद पहुंचाने की मांग रखी.


दरअसल, मेरठ के पुठी निवासी 27 साल के कपिल सैनी की खजूरी में ज्वैलरी की दुकान थी. शुक्रवार सुबह करीब 9:00 बजे वह दुकान जाने के लिए घर से निकला था. बताया जा रहा है कि सर्राफ कपिल के पास उस समय लाखों रुपए के सोने-चांदी के आभूषण और कुछ नकदी भी थी. ऐसे में शुक्रवार की देर शाम को जब सर्राफ घर नहीं लौटा तो स्वजनों ने उसके मोबाइल पर संपर्क किया, लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ आया. परिजन जब दुकान पहुंचे तो लोगों ने बताया कि सुबह से दुकान खुली ही नहीं जिसके बाद परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी. आरोप है कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और रविवार की शाम कपिल का शव रजवाहे में किनारे पाया गया.


इस पूरे मामले से गुस्साए ग्रामीण सोमवार सुबह मोर्चरी हाउस से सीधा थाने पहुंचे और सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया. ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि स्वजनों के पहुंचने से पहले ही शव को मोर्चरी हाउस भेज दिया गया और मामले पर पर्दा डालने का प्रयास किया गया, लेकिन गोली लगी फोटो सामने आने पर पुलिस ने हत्या की बात कबूली. वहीं सीओ और आला पुलिस भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है.

इसे भी पढ़ें-मेरठ में लिंक रोड की मांग ने फिर पकड़ा जोर, कमिश्नर दफ्तर पर 35 कॉलोनियों के प्रतिनिधियों ने भरी हुंकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details