उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: विजय संकल्प रैली में सेल्फी प्वाइंट को लेकर कार्यकर्ताओं में दिखा क्रेज - selfie point

भाजपा की ओर से गुरुवार को मेरठ में विजय संकल्प रैली आयोजित की गई. रैली को पीएम मोदी ने संबोधित किया. रैली के प्रवेश द्वार पर खड़ी सेल्फी प्वाइंट वैन पर कार्यकर्ता सेल्फी लेते दिखे. वहीं कार्यकर्ताओं का कहना है कि राम के रूप में मोदी और लक्ष्मण के रूप में योगी की जोड़ी जीत का परचम लहराएगी.

सेल्फी प्वाइंट को लेकर कार्यकर्ताओं में दिखा क्रेज

By

Published : Mar 28, 2019, 8:28 PM IST

मेरठ:भाजपा की विजय संकल्प रैली गुरुवार को मेरठ में आयोजित की गई. इस रैली को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया. रैली के प्रवेश द्वार पर एक सेल्फी प्वाइंट वैन खड़ी थी. इस वाहन के पास जाकर कार्यकर्ताओं में सेल्फी खींचने का क्रेज दिखाई दिया. युवा ही नहीं वरिष्ठ कार्यकर्ता भी इस सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी लेते दिखाई दिए.


पीएम मोदी की इस रैली में कार्यकर्ता भगवा रंग में रंगे दिखे. इस दौरान सेल्फी प्वाइंट पर कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी की फोटो के साथ सेल्फी ली. युवा कार्यकर्ताओं के अंदर रैली को लेकर खूब उत्साह दिखाई दिया. भाजपा के वरिष्ठ नेता और व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने भी सेल्फी ली.


विनीत अग्रवाल शारदा ने कहा कि देश एक ही आवाज मांग रहा है, मोदी-मोदी. उन्होंने कहा कि राम के रूप में मोदी और लक्ष्मण के रूप में योगी की जोड़ी जीत का परचम लहराएगी. राम के रूप में मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे.


वहीं भाजपा के आलोक सिसोदिया ने कहा कि देश का हर नागरिक विपक्ष की मानसिकता को पहचान गया है. गठबंधन को अपनी चिंता है, देश और जनता की चिंता नहीं है. देश नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास कर रहा है. हर क्षेत्र में भारत का नाम रोशन हो रहा है. विश्व में भारत एक महाशक्ति के रूप में उभर कर सामने आ रहा है. इसलिए इस बार भी मोदी सरकार बनने जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details