मेरठ:भाजपा की विजय संकल्प रैली गुरुवार को मेरठ में आयोजित की गई. इस रैली को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया. रैली के प्रवेश द्वार पर एक सेल्फी प्वाइंट वैन खड़ी थी. इस वाहन के पास जाकर कार्यकर्ताओं में सेल्फी खींचने का क्रेज दिखाई दिया. युवा ही नहीं वरिष्ठ कार्यकर्ता भी इस सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी लेते दिखाई दिए.
पीएम मोदी की इस रैली में कार्यकर्ता भगवा रंग में रंगे दिखे. इस दौरान सेल्फी प्वाइंट पर कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी की फोटो के साथ सेल्फी ली. युवा कार्यकर्ताओं के अंदर रैली को लेकर खूब उत्साह दिखाई दिया. भाजपा के वरिष्ठ नेता और व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने भी सेल्फी ली.