मेरठ: एक तरफ योगी सरकार अपराधियों पर नकेल कसने का दावा कर रही है. दूसरी तरफ बेखौफ बदमाश चोरी, लूट, डकैती की घटनाओं को खुलेआम अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला मेरठ शहर के थाना देहलीगेट इलाके का है. जहां बदमाशों ने तमंचों के बल पर एक दुकान में लूटपाट की. लुटेरों की करतूत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. लुटेरे मास्क पहनकर दुकान में घुसे और तमंचे से दुकानदार को डरा कर गल्ले में रखा कैश लूट कर फरार हो गए. तमंचे के बल पर लूट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 9 फरवरी को 3 लुटेरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया.
बदमाशों ने लूटे पैसों की माला
थाना देहलीगेट इलाके में हाजी फैज सेहरे की दुकान चलाता है. 7 फरवरी की रात में करीब 10 बजे तीन लुटेरे मास्क लगाए दुकान पर पहुंचे और दुकानदारों को सेहरा दिखाने के लिए कहा. दुकानदार जैसे ही सेहरा दिखाने के लिए उठा तो अंदर आये एक बदमाश ने उसकी(दुकानदार) कनपटी पर न सिर्फ तमंचा तान दिया बल्कि दुकान में टंगी नोटों की मालाएं लूट ली. वहीं दूसरे बदमाश ने दुकान पर बैठे अन्य ग्राहक पर तमंचा तान दिया. बदमाश इस दौरान दुकान में रखी 500-2000 के नोटों की मालाओं को लूट ले गए. जिसके बाद पीड़ित दुकानदार ने थाने में तहरीर देकर लुटेरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.