उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तमंचे के बल पर दुकान में लूट, वीडियो वायरल - crime in meerut

यूपी के मेरठ में लूट का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में लुटेरे दुकानदार से तमंचे के बल पर लूटपाट करते दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

लूट.
लूट.

By

Published : Feb 13, 2021, 12:42 PM IST

Updated : Feb 13, 2021, 2:19 PM IST

मेरठ: एक तरफ योगी सरकार अपराधियों पर नकेल कसने का दावा कर रही है. दूसरी तरफ बेखौफ बदमाश चोरी, लूट, डकैती की घटनाओं को खुलेआम अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला मेरठ शहर के थाना देहलीगेट इलाके का है. जहां बदमाशों ने तमंचों के बल पर एक दुकान में लूटपाट की. लुटेरों की करतूत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. लुटेरे मास्क पहनकर दुकान में घुसे और तमंचे से दुकानदार को डरा कर गल्ले में रखा कैश लूट कर फरार हो गए. तमंचे के बल पर लूट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 9 फरवरी को 3 लुटेरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया.

वायरल वीडियो.

बदमाशों ने लूटे पैसों की माला
थाना देहलीगेट इलाके में हाजी फैज सेहरे की दुकान चलाता है. 7 फरवरी की रात में करीब 10 बजे तीन लुटेरे मास्क लगाए दुकान पर पहुंचे और दुकानदारों को सेहरा दिखाने के लिए कहा. दुकानदार जैसे ही सेहरा दिखाने के लिए उठा तो अंदर आये एक बदमाश ने उसकी(दुकानदार) कनपटी पर न सिर्फ तमंचा तान दिया बल्कि दुकान में टंगी नोटों की मालाएं लूट ली. वहीं दूसरे बदमाश ने दुकान पर बैठे अन्य ग्राहक पर तमंचा तान दिया. बदमाश इस दौरान दुकान में रखी 500-2000 के नोटों की मालाओं को लूट ले गए. जिसके बाद पीड़ित दुकानदार ने थाने में तहरीर देकर लुटेरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

सीसीटीवी में कैद हुई करतूत
लुटेरों की सारी करतूत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. तस्वीरों में साफ देखा जा रहा है कि मास्क लगाए तीन युवक दुकान में आये और किस तरह दुकानदार को तमंचों के बल पर आतंकित कर लूट की घटना को अंजाम दिया है. तमंचे के बल पर लूट की घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.

मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
सीओ अरविंद चौरसिया ने बताया कि पुलिस ने सेहरे की दुकान पर हुई लूट की घटना का अनावरण कर लिया है. 9 फरवरी की रात में लूट की योजना बनाते हुए लुटेरों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. तीनों अभियुक्त पैर में गोली लगने से घायल हुए. जिन्हें इलाज के लिए जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है.

इसे भी पढ़ें-जैश आतंकी ने की अजीत डोभाल के ऑफिस की रेकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

Last Updated : Feb 13, 2021, 2:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details