उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: लॉकडाउन की उड़ी धज्जियां, खरीदारी में जुटे लोग - meerut lockdown

मेरठ ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के सकूर बस्ती का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जिसमें लॉकडाउन के बावजूद सभी दुकानें खुली हुई हैं. उस इलाके में लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं.

लॉकडाउन के बावजूद खरीदारी में जुटे लोग
लॉकडाउन के बावजूद खरीदारी में जुटे लोग

By

Published : Apr 19, 2020, 1:59 PM IST

मेरठ:शहर के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के सकूर बस्ती का एक ऐसा वीडियो सामने आया है. जिसमें लोग लॉकडाउन की जमकर धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं. इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि लॉकडाउन के बावजूद सभी दुकानें खुली हुई हैं. लोग जमकर इन दुकानों में खरीददारी भी करते नजर आ रहे हैं. इसका वीडियो किसी युवक ने बना लिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जिले में लगातार कोरोना पॉजटिव मरीज मिल रहे हैं और आंकड़ा 74 पहुंच गया है. जिसमें तीन की मौत भी हो चुकी है, लेकिन इस सबके बावजूद लोग सरेेआम लॉक डाउन का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं. हालांकि इस वीडियो के सामने आने के बाद अधिकारी हरकत में आए और अब सख्ती बरतने की बात कह रहे हैं.

एडीजी मेरठ जोन प्रशांत कुमार ने बताया कि ऐसे इलाकों में जहां लॉकडाउन के दौरान लोग उल्लंघन कर रहे हैं. वहां सख्ती बरती जा रही है. अब ऐसे इलाकों में शिफ्ट में पुलिस कर्मी डयूटी देंगे. यदि कोई लॉकडाउन तोड़ता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details