उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: दो पक्षों में विवाद के दौरान फायरिंग, वीडियो वायरल - firing in meerut

मेरठ जिले के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के अंतर्गत दो पक्षों में पुरानी रंजिश के चलते विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट और फायरिंग हुई. फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस घटना में एक व्यक्ति को गोली लग गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

विवाद के दौरान फायरिंग
विवाद के दौरान फायरिंग

By

Published : Oct 10, 2020, 1:40 PM IST

Updated : Oct 20, 2020, 5:08 PM IST

मेरठ: जिले के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के मजीद नगर इलाके के अंतर्गत एक फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. दरअसल, पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया और जमकर मारपीट हुई. इस बीच दोनों पक्षों के बीच जमकर फायरिंग भी हुई. इस घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. बता दें, फायरिंग की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसके बाद मेरठ के लाइव फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.

घटना मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के मजीद नगर इलाके की है. जहां एक ही मोहल्ले के रहने वाले दो पक्ष पुरानी रंजिश के चलते आपस में भिड़ गए और जमकर मारपीट की. इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. फायरिंग के दौरान अफजाल नाम के युवक को गोली लग गई. जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया.
वायरल वीडियो


वहीं पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को हिरासत में भी ले लिया है. हालांकि फायरिंग करने वाला मुख्य अभियुक्त अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी हुई है. पुलिस अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Oct 20, 2020, 5:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details