उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: सिपाही ने आत्महत्या से पहले बनाया वीडियो, पत्नी और पुलिस पर लगाया प्रताड़ना का आरोप

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में सिपाही के सुसाइड करने का मामला सामने आया है. आत्महत्या करने से पहले सिपाही ने वीडियो वायरल कर पत्नी, ससुराली और पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है.

etv bharat
आत्महत्या से पहले का सिपाही का वीडियो वायरल.

By

Published : May 25, 2020, 10:56 AM IST

मेरठ: एसएसपी ऑफिस में तैनात सिपाही के सुसाइड का मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है. सिपाही विजय गौड़ ने 11 मई को अपने ही घर के पंखे पर लटककर आत्महत्या कर ली थी. उससे पहले विजय गौड़ ने एक वीडियो भी बनाया था, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सिपाही विजय गौड़ मरने से ठीक पहले उसी कमरे में नजर आया, जहां उसने सुसाइड किया था.

आत्महत्या से पहले का सिपाही का वीडियो वायरल.

आत्महत्या से पहले सिपाही ने बनाया वीडियो
बताया जा रहा है कि वीडियो में उन्होंने थाना खतौली पुलिस, अपनी पत्नी और ससुरालियों पर गंभीर आरोप लगाए थे. दरअसल, सिपाही विजय का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था, उनका आरोप है कि नौकरी करने वाली पत्नी उन्हें प्रताड़ित करती थी, उस प्रताड़ना में ससुराल वाले भी शामिल थे. सिपाही की पत्नी ने जब थाना खतौली में मेरे खिलाफ शिकायत की तो खतौली इंचार्ज ने मेरे साथ बदतमीजी की, प्रताड़ित किया और बेवजह परेशान भी किया.

पत्नी, पुलिस, ससुरालियों पर लगाया प्रताड़ना का आरोप
बता दें कि सिपाही के सुसाइड से पहले का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पत्नी और पुलिस की प्रताड़ना से क्षुब्ध होकर सुसाइड करने की बात कही गई है. वहीं मुजफ्फरनगर जिले के खतौली थाना इंचार्ज पर भी सिपाही ने गंभीर आरोप लगाए हैं. सिपाही विजय गौड़ के सुसाइड के बाद पुलिस ने पत्नी समेत ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो को भी विवेचना में शामिल किया गया है और थाना इंचार्ज की भी भूमिका की जांच की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details