मेरठ:जिले में भाजपा नेताओं की ओर से सत्ता की हनक आए दिन देखने को मिल रही है. कहीं पर पूर्व विधायक बंदूक से फायरिंग कर रहे हैं, तो कहीं कार्यकर्ता चलती गाड़ियों पर आतिशबाजी करते नजर आ रहे हैं. एक वीडियो भाजयुमो के क्षेत्रीय मंत्री अमल खटीक का वायरल हो रहा है, जिसमें वह बंदूक से न सिर्फ फायरिंग कर रहे हैं, बल्कि मोबाइल फोन से उसका वीडियो भी बनवा रहे हैं. उन्होंने इस वीडियो को फेसबुक पर पोस्ट किया है.
भाजयुमो नेता ने की हर्ष फायरिंग, वीडियो वायरल - मेरठ भाजयुमो नेता का वीडियो वायरल
मेरठ जिले में भाजयुमो नेता के द्वारा हर्ष फायरिंग करने का मामला सामने आया है. हर्ष फायरिंग करने का वीडियो भी वायरल हो रहा है.
पिछले दिनों दिवाली पर मवाना से पूर्व विधायक का फायरिंग करते वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की थी. इसके बाद भी भाजपा नेताओं की ओर से लगातार हर्ष फायरिंग करने के मामले सामने आ रहे हैं. सीएम योगी के निर्देश का भी भाजपा नेताओं पर कोई असर नहीं है. भाजयुमो क्षेत्रीय मंत्री अमल खटीक के द्वारा खुलेआम फायरिंग करने के मामले में भाजपा के नेता कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं. वहीं पुलिस अधिकारी इस वायरल वीडियो से अनजान बने हुए हैं.