मेरठःसुप्रीम कोर्ट ने हर्ष फायरिंग पर रोक लगा रखी है पर लोग बाज नहीं आ रहे. अक्सर समारोहों में हर्ष फायरिंग के मामले सामने आते रहते हैं. मेरठ जिले में भी एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो के आधार पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
शादी में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल, मुकदमा दर्ज - मेरठ खबर
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक शादी समारोह का वीडियो वायरल हुआ है. इसमें कुछ युवक खुलेआम हर्ष फायरिंग करते नजर आ रहे हैं. पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
लिसाड़ी इलाके का वीडियो
पुलिस के अनुसार वायरल वीडियो के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि यह वीडियो मेरठ महानगर के थाना लिसाड़ीगेट इलाके के प्रहलाद नगर का है. यहां पर शादी समारोह में न सिर्फ हर्ष फायरिंग की गई बल्कि युवकों ने तमंचा लेकर DJ पर डांस भी किया. युवकों ने भीड़ के बीच कई राउंड फायरिंग की. गनीमत रही कि हाथ असंतुलित नहीं हुआ, वरना गोली किसी को भी लग सकती थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामले में सीओ सिटी अरविंद चौरसिया ने बताया कि वीडियो के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.