मेरठः जिले में जल्द अमीर बनने के लालच में पीआरडी का एक जवान नकली दरोगा बनकर वसूली कर रहा था. उसका वीडियो वायरल होते ही पुलिस सक्रिय हो गई और उसे गिरफ्तार कर लिया. लिसाड़ीगेट पुलिस ने उसके पास से वर्दी, स्टार, शूज व बेल्ट भी बरामद की है.
एसएसपी को शिकायत मिली थी कि मेरठ के लिसाड़ीगेट इलाके में जयकरण नाम का दरोगा लोगों से अवैध वसूली कर रहा है. लिसाड़ीगेट इंस्पेक्टर ने जांच की तो पता चला की सफेद रंग की स्कार्पियो गाड़ी में दारोगा आता है और अवैध वसूली करता है. पुलिस को एक दुकानदार से 20 हजार रुपये की वसूली का वीडियो भी मिला. जयकरण उससे हफ्ता वसूली कर रहा था. पैसे देने वाला युवक गिनकर पांच-पांच सौ के नोट दे रहा था. तभी जयकरण बोलता है की पैसे कम नहीं होते, गिनकर नहीं देने चाहिए.
सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया ने बताया की गिरफ्तार आरोपी जयकरण पुत्र जगवीर निवासी गांव सरूरपुर जिला मेरठ का रहने वाला है. उसकी उम्र 45 साल है. वह दसवीं पास है. वह पीआरडी का जवान है. उसकी होमगार्ड की तरह अलग-अलग थानों में ड्यूटी लगती है. थानों में दरोगा की वर्दी तैयार कराकर वह खुद दारोगा बनकर वसूली करता था. जयकरण पिलोखड़ी क्षेत्र में स्कार्पियो से वसूली करने पहुंचा था.