उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हफ्ता वसूली करने पहुंचा नकली दारोगा...वीडियो वायरल - क्राइम की खबर

मेरठ में पीआरडी का जवान नकली दरोगा बनकर हफ्ता वसूली करने पहुंचा. उसका वीडियो वायरल होने पर पुलिस सक्रिय हो गई और उसे गिरफ्तार कर लिया.

जल्द अमीर बनने के लालच में नकली दारोगा बनकर ऐसे की वसूली
जल्द अमीर बनने के लालच में नकली दारोगा बनकर ऐसे की वसूली

By

Published : Dec 16, 2021, 5:03 PM IST

मेरठः जिले में जल्द अमीर बनने के लालच में पीआरडी का एक जवान नकली दरोगा बनकर वसूली कर रहा था. उसका वीडियो वायरल होते ही पुलिस सक्रिय हो गई और उसे गिरफ्तार कर लिया. लिसाड़ीगेट पुलिस ने उसके पास से वर्दी, स्टार, शूज व बेल्ट भी बरामद की है.

एसएसपी को शिकायत मिली थी कि मेरठ के लिसाड़ीगेट इलाके में जयकरण नाम का दरोगा लोगों से अवैध वसूली कर रहा है. लिसाड़ीगेट इंस्पेक्टर ने जांच की तो पता चला की सफेद रंग की स्कार्पियो गाड़ी में दारोगा आता है और अवैध वसूली करता है. पुलिस को एक दुकानदार से 20 हजार रुपये की वसूली का वीडियो भी मिला. जयकरण उससे हफ्ता वसूली कर रहा था. पैसे देने वाला युवक गिनकर पांच-पांच सौ के नोट दे रहा था. तभी जयकरण बोलता है की पैसे कम नहीं होते, गिनकर नहीं देने चाहिए.

वसूली का यह वीडियो हुआ वायरल.

सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया ने बताया की गिरफ्तार आरोपी जयकरण पुत्र जगवीर निवासी गांव सरूरपुर जिला मेरठ का रहने वाला है. उसकी उम्र 45 साल है. वह दसवीं पास है. वह पीआरडी का जवान है. उसकी होमगार्ड की तरह अलग-अलग थानों में ड्यूटी लगती है. थानों में दरोगा की वर्दी तैयार कराकर वह खुद दारोगा बनकर वसूली करता था. जयकरण पिलोखड़ी क्षेत्र में स्कार्पियो से वसूली करने पहुंचा था.

पुलिस आरोपी जयकरण से पूछताछ कर रही है. इंस्पेक्टर उत्तम सिंह राठौर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. वह अपने साथी के साथ स्कार्पियो से वसूली करने गया था. वहां पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. सीओ अरविंद चौरसिया व इंस्पेक्टर लिसाड़ीगेट उत्तम सिंह राठौर ने जयकरण से पूछताछ की. जयकरण सीओ के सामने हाथ जोड़कर पैर छूने लगा. वह बोला, साहब बहुत बड़ी गलती हो गई, मुझे जेल मत भेजना. वह काफी देर तक मिन्नतें करता रहा. सीओ ने कहा की प्रभाकर चौधरी का नाम जानते हो. इस पर जयकरण ने कहा की वह एसएसपी हैं.

ये भी पढ़ेंः निषाद आरक्षण को लेकर भाजपा पशोपेश में, निषादों की राजनीति को लेकर शुक्रवार होगा अहम दिन

दुकान चलानी है तो हफ्ता देना होगा
जयकरण का रौब भी कम नहीं था. लिसाड़ीगेट इलाका मुस्लिम क्षेत्र है. यहां दारोगा की वर्दी पहनकर वह रौब गालिब करता था. कहता था कि अगर दुकान चलानी है तो हफ्ता देना होगा. वह क्षेत्र में कई बार स्कार्पियो लेकर आता-जाता था. उससे लोग काफी परेशान थे. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details