मेरठ: सीएए को लेकर जिले में हुई हिंसा के बाद जयंत चौधरी के एक ट्वीट से राजनीति फिर से गरमा गई. इस ट्वीट के जरिए दिखाए गए एक वीडियो में हिंसा के दौरान भाजपा नेता मनिंदर विहान का गाड़ी से डंडे निकालने का वीडियो वायरल हो रहा है. इस पूरे मामले में मनिंदर की मौजूदगी पर जयंत चौधरी ने सवाल खड़ा किया है कि आखिर क्या भाजपा नेता की मौजूदगी हिंसा भड़काने के लिए है या फिर उसे रोकने के लिए.
मेरठ हिंसा: जयंत चौधरी ने भाजपा नेता पर उठाए सवाल, गाड़ी से डंडे निकालने का वीडियो वायरल - मेरठ ताजा समाचार
मेरठ हिंसा मामले में जयंत चौधरी के एक ट्वीट से राजनीति गरमा गई है. हिंसा के दौरान भाजपा नेता मनिंदर विहान का गाड़ी से डंडे निकालने का वीडियो वायरल हो रहा है. हालांकि मनिंदर विहान का कहना है कि वह कांस्टेबलों को लिफ्ट देने गए थे.
मनिंदर विहान ने दी सफाई.
इस पूरे मामले पर भाजपा नेता मनिंदर विहान का कहना है कि उन्होंने सिर्फ अपना फर्ज निभाया है. कुछ कांस्टेबलों ने उनसे लिफ्ट मांगी. इसके बाद उन्होंने कांस्टेबलों को लिफ्ट दी और तुरंत पुलिसकर्मियों को गाड़ी से उतारकर वहां से चले गए.