उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: लाॅकडाउन-3 में हाईवे पर वाहनों की संख्या बढ़ी - lockdown news

यूपी मेरठ में वेस्टर्न यूपी टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहनों की संख्या में 3 मई के बाद से 2 गुना से अधिक की बढ़ोतरी हुई है. पहले गुजरने वाले वाहनों की संख्या करीब 3000 थी, लेकिन लाॅकडाउन-3 शुरू होते ही यह संख्या रोजाना करीब 6500 तक हो गई है.

western up toll plaza
वेस्टर्न यूपी टोल प्लाजा

By

Published : May 9, 2020, 7:44 AM IST

मेरठ: लॉकडाउन-3 में भले ही जनपद की सीमाओं पर अधिक चौकसी शुरू की गई हो, लेकिन हाईवे वेस्टर्न यूपी टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहनों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. इस संख्या में 3 मई के बाद से 2 गुना से अधिक की वृद्धि सामने आई है.

वेस्टर्न यूपी टोल प्लाजा
कुछ वाहन बिना वजह चल रहे हैंटोल प्लाजा के मैनेजर प्रदीप चौधरी का कहना है कि 3 मई के बाद हाईवे पर वाहनों की संख्या थोड़ी बढ़ी है. सरकार ने कुछ उद्योगों को चालू करने की छूट दी है. जिस कारण कर्मचारियों के आने-जाने की वजह से भी वाहनों की संख्या बढ़ी है. कुछ ऐसे लोग भी हैं जो बिना वजह सड़कों पर वाहन लेकर निकल रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई भी कर रही है.
वेस्टर्न यूपी टोल प्लाजा पर खड़े वाहन

पहले आ रहे थे इक्का-दुक्का वाहन
देशभर में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लाॅकडाउन किया गया था. जिसके बाद जिले में वेस्टर्न यूपी टोल प्लाजा को भी 26 मार्च को एनएचएआई के निर्देश पर बंद कर दिया गया था. इक्का-दुक्का वाहन यहां से आ जा रहे थे. इन वाहनों में आवश्यक सेवा वाले वाहन भी शामिल थे.

वेस्टर्न यूपी टोल प्लाजा पर खड़े वाहन

25 दिन टोल प्लाजा बंद रहने के बाद 17 अप्रैल को एनएचएआई की ओर से जारी आदेश के बाद टोल प्लाजा फिर से खोल दिए गए हैं. शुरू में टोल प्लाजा से वाहनों के गुजरने की संख्या करीब 3000 थी, लेकिन लाॅकडाउन-3 शुरू होने के बाद यह संख्या रोजाना करीब 6500 तक हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details