मेरठ:जिले में पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने दो कार, तीन बाइक और एक स्कूटी बरामद की है. वहीं गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद कुछ और चोरी की घटनाओं का खुलासा होने की संभावना है.
पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया. चोर गिरोह का हुआ पर्दाफाश
जानकारी के अनुसार थाना टीपी नगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इन तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए बदमाशों के दो साथी अभी फरार है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही फरार आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि यह गैंग दिल्ली, गुरूग्राम आदि के अलावा हापुड़, मेरठ और आसपास के जिलों में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. गिरफ्तार बदमाशों ने वाहन चोरी की करीब 40 घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूल की है.
इसे भी पढ़ें:-मेरठ में हुआ रिश्तों का 'कत्ल' भाई ने की थी भाई की हत्या
गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ के दौरान कुछ और जानकारी दी है. जिनके आधार पर चोरी की कुछ और घटनाएं खुल सकती हैं. जल्द ही इस गैंग के अन्य फरार सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बरामद दो कारों में से एक लखनऊ और दूसरी हरियाणा से चोरी किये जाने की बात सामने आई है.
-अजय साहनी, एसएसपी