मेरठ: आचार संहिता लगते ही प्रशासन ने वाहनों की सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है. वाहनों की चेकिंग के लिए भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है. शुक्रवार को मेरठ पुलिस ने भी लोकसभा चुनावों को देखते हुए मेरठ एसएसपी आवास के आगे चेकिंग अभियान चलाया गया. पुलिस के मुताबिक चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा.
आचार सहिंता के चलते प्रशासन सख्त, चलाया वाहन चेकिंग अभियान - आचार सहिंता
आचार सहिंता लागू होने के चलते वाहनों में चुनाव संबंधी अवैध सामग्री, असलहा, शराब आदि की चेकिंग की जा रही है. पुलिस के मुताबिक चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा.
आपको बता दें कि आचार संहिता लागू होने के दौरान केंद्र सरकार और सभी राज्यों के कर्मचारी चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने तक निर्वाचन आयोग के कर्मचारी के रूप में काम करते हैं. इस दौरान सार्वजनिक धन, यानी सरकारी पैसे के जरिए कोई भी ऐसा कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जा सकता, जिससे किसी भी पार्टी का प्रचार होता हो. कोई भी व्यक्ति सरकारी गाड़ी, विमान या बंगले को चुनाव प्रचार के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकता. वहीं, जो भी दल सत्ता में हो, वह किसी भी तरह की सरकारी घोषणा, शिलान्यास आदि कार्यक्रम आयोजित नहीं कर सकता.
आचार संहिता चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने तक लागू रहती है. यानि कि चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही आचार संहिता देश में लागू हो जाती है. आचार सहिंता वोटों की गिनती होने तक जारी रहती है. इस बार मतगणना 23 मई, 2019 को होगी, जिसके वजह से आचार संहिता 10 मार्च से शुरू होकर 23 मई, 2019 तक लागू रहेगी.