उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: पीसीएस अधिकारी के घर सर्च वारंट लेकर पहुंची उत्तराखंड पुलिस - मेरठ समाचार

यूपी के मेरठ में देहरादून से पांच सदस्यीय विजिलेंस की टीम पीसीएस अधिकारी के घर जांच करने पहुंची. बताया जा रहा है कि विजिलेंस की टीम कोर्ट के आदेश पर सर्च वारंट लेकर आई थी.

etv bharat
पीसीएस अधिकारी के यहां सर्च वारंट लेकर पहुंची उत्तराखंड पुलिस.

By

Published : Mar 5, 2020, 6:47 PM IST

मेरठः उत्तराखंड में तैनात मेरठ निवासी पीसीएस अधिकारी के घर पर गुरुवार को देहरादून से विजिलेंस की टीम सर्च वारंट लेकर पहुंची. विजिलेंस की टीम ने यहां मोदीपुरम में स्थित पीसीएस अधिकारी के शिवनगर स्थित आवास पर परिजनों को सर्च वारंट तामील कराकर जांच पड़ताल की.

गुरुवार को देहरादून से पांच सदस्यीय विजिलेंस की टीम यहां रूड़की रोड स्थित शिवनगर कॉलोनी में पीसीएस अधिकारी अनिल कुमार के आवास पर पहुंची. जिले में पहुंची टीम ने कोर्ट के आदेश पर आने की बात कहते हुए सर्च वारंट परिजनों को तामील कराया. उसके बाद विजिलेंस की टीम ने घर की तलाशी लेते हुए घर में मौजूद सामान की सूची बनाई, परिजनों से पूछताछ की और वापस लौट गए.

इसे भी पढ़ें-सहारनपुर: तीन तलाक पीड़िता पर पति ने बनाया हलाला करने का दबाव

देहरादून से आई टीम ने थाना पल्लवपुरम पुलिस को अपने साथ लेकर यह कार्रवाई की गई. फिलहाल इस संबंध में टीम में मौजूद सदस्यों ने कुछ भी बताने से इनकार किया. उनका कहना था कि कोर्ट के आदेश पर यह सामान्य तलाशी वारंट था. जिसके तहत कार्रवाई की गई. बताया जा रहा है कि अनिल कुमार ने अपने ऊपर लगे आरोपों के चलते कोर्ट में सरेंडर किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details