उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश में जल्द होगी श्रमिक आयोग की घोषणा: सुनील भराला - श्रम कल्याण परिषद अध्यक्ष मंत्री पंडित सुनील भराला

यूपी के मेरठ जिले में श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष पंडित सुनील भराला ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जल्द ही श्रमिक आयोग की घोषणा की जाएगी. उन्होंने बताया कि इस सप्ताह के अंत तक या अगले सप्ताह, मुख्यमंत्री श्रमिक आयोग की घोषणा कर देंगे.

meerut news
श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष पंडित सुनील भराला.

By

Published : Jun 15, 2020, 2:46 PM IST

मेरठ:उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष पंडित सुनील भराला ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जल्द ही श्रमिक आयोग के गठन की घोषणा कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि सब कुछ ठीक रहा तो इस सप्ताह के अंत तक या अगले सप्ताह मुख्यमंत्री श्रमिक आयोग की घोषणा कर देंगे. इसके बाद श्रमिक आयोग अपना काम शुरू कर देगा.

श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष पंडित सुनील भराला.

पंडित सुनील भराला ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गरीबों श्रमिकों और बेरोजगारों की पीड़ा समझते हैं. इसलिए श्रमिक आयोग का गठन किया जा रहा है. इसे कैबिनेट से मंजूरी मिल चुकी है. उन्होंने बताया कि जल्द ही श्रमिक आयोग की घोषणा हो जाएगी. इसके बाद यह आयोग अपना काम शुरू कर देगा.

उन्होंने कहा कि इस श्रमिक आयोग का लक्ष्य कारीगर, कारपेंटर, प्लंबर, नाई की दुकान आदि में काम करने वाले या आईटीआई और अन्य दूसरी ट्रेड में योग्यता हासिल करने वाले युवाओं की सूची तैयार करना होगा. सूचीबद्ध होने के बाद इन सभी को प्रदेश सरकार योजनाबद्ध तरीके से रोजगार दिलाने का काम करेगी.

श्रमिक आयोग के माध्यम से प्रदेश की फैक्ट्रियों में और अन्य संस्थानों में श्रमिकों की जैसी जरूरत होगी, आयोग के माध्यम से उसी के अनुसार रोजगार दिलाने का कार्य किया जाएगा. सर्वे के बाद तैयार की गई सूची वेबसाइट पर भी उपलब्ध रहेगी, जिसके माध्यम से कभी भी श्रमिकों और उन्हें मिले रोजगार की स्थिति के बारे में जानकारी की जा सकेगी.

इसे भी पढ़ें-CM और गृहमंत्री पर अभद्र टिक टॉक वीडियो बनाना पड़ा भारी, FIR दर्ज

श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष पंडित सुनील भराला ने बताया कि प्रदेश सरकार रोजगार के अवसर प्रदान करेगी. उन्होंने कहा कि श्रमिक आयोग की जिम्मेदारी के लिए एक कैबिनेट मंत्री का नाम भी लगभग तय कर लिया गया है. श्रमिक आयोग को लेकर प्रमुख सचिव सुरेश चंद्रा ने खाका तैयार कर लिया है, जिसमें यह तय कर लिया गया है कि कर्मचारी कहां बैठेंगे और कैसे कार्य करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details