उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ पहुंचे प्रदेश के आबकारी मंत्री, अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश

उत्तरप्रदेश के आबकारी मंत्री रामनेश अग्निहोत्री शनिवार को मेरठ पहुंचे. यहां सर्किट हाउस में उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की और अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

मेरठ पहुंचे आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री

By

Published : Aug 31, 2019, 8:03 PM IST

मेरठ:प्रदेश सरकार में मंत्री बनने के बाद पहली बार जिले में आए आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने शनिवार को विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. मीडिया से वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में अवैध और कच्ची शराब के अलावा दूसरे राज्यों की शराब की तस्करी को पूरी तरह रोकना प्राथमिकता में शामिल है.

जानकारी देते आबकारी मंत्री.

इसे भी पढ़ें :- मेरठ: मुजफ्फरनगर जा रहे भाकियू कार्यकर्ताओं ने टोल प्लाजा पर किया हंगामा

विभागीय अधिकारियों के साथ की बैठक:
आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री शनिवार को सर्किट हाउस पहुंचकर विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने अधिकारियों के कामकाज की समीक्षा करते हुए कहा कि यदि कहीं भी कच्ची शराब पीने से मौत हुई तो उसकी जवाबदेही अधिकारियों की होगी.

पुलिस प्रशासन से समन्वय के साथ करें काम:
समीपवर्ती जिलों और बार्डर के जिलों के अधिकारी भी सतर्क होकर कार्य करें. किसी भी स्थिति में हरियाणा की शराब सप्लाई और कच्ची शराब का उत्पादन उत्तर प्रदेश में नहीं होना चाहिए. विभागीय अधिकारियों को प्रवर्तन की कार्रवाई में तेजी लाने और पुलिस प्रशासन से बेहतर समन्वय कायम करते हुए दूसरे प्रदेशों की अवैध शराब की तस्करी को रोका जाना चाहिये.

राजस्व बढ़ाना और अवैध शराब की तस्करी रोकना लक्ष्य:
विभाग का लक्ष्य अधिक से अधिक राजस्व बढ़ाना है और नकली और दूसरे प्रदेशों से आने वाली तस्करी की शराब को रोकना है. इसके लिए आबकारी विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details