उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इस सरकारी स्कूल में बच्चों को दी जा रही उर्दू की शिक्षा, प्रार्थना सभा में की दुआ, देखें वायरल वीडियो - आदर्श प्राथमिक विद्यालय में उर्दू की शिक्षा

मेरठ के एक आदर्श प्राथमिक स्कूल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में बच्चे उर्दू की दुआ पढ़ते नजर आ रहे हैं. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 22, 2022, 3:03 PM IST

मेरठ:माछरा ब्लॉक के एक आदर्श प्राथमिक विद्यालय में छात्रों को उर्दू पढ़ाई जाने और दुआ करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो को देखकर शिक्षा विभाग में खलबली मच गई. वहीं स्थानीय लोगों ने इस मामले की शिकायत सांसद और जिलाधिकारी से की है, जिसके बाद अब डीएम ने इस मामले में जांच बैठा दी है.

प्रार्थना सभा के दौरान उर्दू की दुआ करते बच्चे और मामले के बारे में जानकारी देते डीएम दीपक मीणा

पूरा मामला मेरठ के माछरा ब्लॉक के आदर्श प्राथमिक विद्यालय बहरोड़ का है, जहां छात्रों को प्रार्थना सभा के दौरान उर्दू की दुआ पढ़ाई जा रही थी. इसका वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कर दिया, जिसके बाद इस मामले में शिकायत हुई और मामला डीएम तक पहुंच गया. डीएम ने इस मामले की जांच बीएसए को दे दी है.

यह भी पढ़ें:मेरठ में कर्मचारी के सुसाइड की कहानी Video ने पलटी, पुलिस की जगह कोई और निकला गुनहगार

ABOUT THE AUTHOR

...view details