उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठः निगम की बैठक में सीएए का ब्रेक, पार्षद की भूमिका पर सवाल

नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के विरोध में हुए प्रदर्शन में पार्षद के शामिल होने पर मेरठ नगर निगम की बोर्ड बैठक में जमकर हंगामा हुआ. भाजपा पार्षदों ने एक पार्षद को सदन से बाहर करने की मांग की.

etv bharat
मेरठ नगर निगम की बोर्ड बैठक में पार्षदों ने किया जमकर हंगामा.

By

Published : Dec 28, 2019, 7:01 PM IST

मेरठ:नगर निगम के टाउन हॉल में बोर्ड बैठक में जमकर हंगामा हुआ. नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन में पार्षद अब्दुल गफ्फार के शामिल होने पर भाजपा पार्षदों ने सवाल उठाए. साथ ही गफ्फार को सदन से बाहर करने की भी मांग की.

नगर निगम की बोर्ड बैठक में पार्षदों ने किया जमकर हंगामा.


दरअसल, पार्षद अब्दुल गफ्फार 'आई एम नॉट टेररिस्ट' लिखी जैकेट पहनकर CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए थे. इसे लेकर भाजपा पार्षदों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान भाजपा और गैर-भाजपा पार्षद एक-दूसरे से भिड़ गए.


भाजपा पार्षदों ने एलान किया कि जनप्रतिनिधि के रूप में काम करने वाले शख्स को इस तरह का प्रदर्शन करना गलत है. इसलिए हम गफ्फार को बोर्ड बैठक में घुसने नहीं देंगे. शनिवार को बोर्ड की बैठक जैसे शुरू हुई. भाजपा पार्षदों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. हालांकि गफ्फार इस बैठक में पहुंच तो गए, लेकिन हंगामें के चलते शहर के विकास के मुद्दे पर चर्चा नहीं हो सकी. बोर्ड बैठक का आयोजन 654 करोड़ के बजट को लेकर किया गया था.


ये भी पढ़ें: मेरठ: एसपी सिटी ने प्रदर्शनकारियों को धमकाया, कहा- पाकिस्तान चले जाओ


भाजपा पार्षदों की मानें तो हिंदुस्तान में रहकर देश विरोधी बातें नहीं चलेंगी. वहीं विरोध प्रदर्शन करने वाले पार्षद गफ्फार का कहना है कि देश में लोकतांत्रिक तरीके से विरोध प्रदर्शन करने पर रोक नहीं है. इसलिए उन्होंने भी अपने मौलिक अधिकारों का प्रयोग किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details