मेरठ: जनपद में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में बहुजन समाजवादी पार्टी के मेरठ से महापौर के प्रत्याशी हशमत मलिक के समर्थक हाथ में नोट की गड्डियां लेकर खड़े हैं. उन नोटों की गड्डियों को बसपा उम्मीदवार की तरफ बढ़ा रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लेकर बीएसपी प्रत्याशी समेत 3 लोगों के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कर लिया है.
चुनाव में पैसा चलता है. इसकी बानगी निकाय चुनावों में देखने को मिल रही है. मेरठ में एक वायरल वीडियो में बहुजन समाज पार्टी के मेयर प्रत्याशी हशमत मलिक की मौजूदगी में कुछ नोटों की गड्डियां लेकर उनके सामने एक शख्स खड़ा है. जिस व्यक्ति ने नोटों की गड्डियां पकड़ी हुई है, वह बीएसपी प्रत्याशी हशमत मलिक को नोटों का बंडल पकड़ा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इसे आदर्श संहिता का खुला उल्लंघन मानकर संज्ञान में लिया है. पुलिस ने बसपा प्रत्याशी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.