उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ BSP मेयर प्रत्याशी का नोटों की गड्डियों के साथ वीडियो वायरल, मुकदमा दर्ज - मेयर प्रत्याशी हशमत मलिक

बहुजन समाजवादी पार्टी के मेरठ से महापौर के प्रत्याशी हशमत मलिक के समर्थक उनके साथ नोटों की गड्डियां लेकर प्रचार प्रसार कर रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने बीएसपी प्रत्याशी समेत 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

बसपा प्रत्याशी हशमत मलिक
बसपा प्रत्याशी हशमत मलिक

By

Published : May 2, 2023, 4:07 PM IST

बसपा प्रत्याशी हशमत मलिक और सीओ ने बताया.

मेरठ: जनपद में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में बहुजन समाजवादी पार्टी के मेरठ से महापौर के प्रत्याशी हशमत मलिक के समर्थक हाथ में नोट की गड्डियां लेकर खड़े हैं. उन नोटों की गड्डियों को बसपा उम्मीदवार की तरफ बढ़ा रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लेकर बीएसपी प्रत्याशी समेत 3 लोगों के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कर लिया है.

चुनाव में पैसा चलता है. इसकी बानगी निकाय चुनावों में देखने को मिल रही है. मेरठ में एक वायरल वीडियो में बहुजन समाज पार्टी के मेयर प्रत्याशी हशमत मलिक की मौजूदगी में कुछ नोटों की गड्डियां लेकर उनके सामने एक शख्स खड़ा है. जिस व्यक्ति ने नोटों की गड्डियां पकड़ी हुई है, वह बीएसपी प्रत्याशी हशमत मलिक को नोटों का बंडल पकड़ा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इसे आदर्श संहिता का खुला उल्लंघन मानकर संज्ञान में लिया है. पुलिस ने बसपा प्रत्याशी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ईटीवी भारत से बातचीत में बसपा प्रत्याशी हशमत मलिक ने कहा कि वह तो बहुत साधारण से आदमी हैं. उन्हें इस मामले में कोई जानकारी नहीं है. बसपा उम्मीदवार ने बताया कि वह तो कभी जेब में पैसे भी नहीं रखते हैं. वह तो एक छोटे से उम्मीदवार हैं. इस वजह से एक कार्यालय खोल रखा है. उसी कार्यालय में उनकी पार्टी के समर्थक बैठे रहते हैं.

सीओ कोतवाली अमित राय ने बताया कि सोमवार की रात को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसकी पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो में बीएसपी के मेरठ मेयर प्रत्याशी हशमत मलिक के साथ 2 अन्य लोग भी दिख रहे हैं. पुलिस ने हशमत मलिक समेत 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें- गोरखपुर में नगर निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी ने किया ये बड़ा दावा

ABOUT THE AUTHOR

...view details