मेरठ: आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सोमवार रात मेरठ में महापौर प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज बड़े ही दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि जो डबल इंजन का नारा देते थे, उनके दोनों ही इंजन फेल हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि हम जुमला पार्टी नहीं है, झूठ बोलने वाली पार्टी नहीं हैं, गारंटी वाली पार्टी हैं. उन्होंने कहा कि क्रांति की धारा मेरठ से परिवर्तन की सौगंध आ रही है. एकता का राज चलेगा, हिंदू मुस्लिम साथ चलेगा. अब मेरठ में ये नारे लग रहे हैं.
सांसद संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी को नगर निगम की सरकार बनाने का मौका मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि वे यहां विकास दिल्ली मॉडल की तर्ज पर करेंगे. मोहल्ला क्लीनिक दिल्ली की तरह बनाएंगे. हाउस टैक्स हाफ और वाटर टैक्स माफ करेंगे. मेरठ शहर को साफ करेंगे. ये हमारे संकल्प हैं और इनको हम पूरा करेंगे. क्योंकि, हम जुमला पार्टी नहीं हैं, हम झूठ बोलने वाली पार्टी नहीं हैं, हम गारंटी वाली पार्टी हैं.