उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वानिया शेख आत्महत्या मामले में यूपी अल्पसंख्यक आयोग सख्त, पूछा-अब तक क्या हुई कार्रवाई

मेरठ की सुभारती यूनिवर्सिटी की BDS छात्रा वानिया शेख आत्महत्या मामले का उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग ने संज्ञान लिया है. आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी ने पुलिस से पूछा कि अब तक इस मामले में आरोपी के खिलाफ क्या कार्रवाई हुई और किन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

यूपी अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष अशफाक सैफी.
यूपी अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष अशफाक सैफी.

By

Published : Oct 26, 2022, 7:37 AM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश के जनपद मेरठ की सुभारती यूनिवर्सिटी की BDS छात्रा वानिया शेख की आत्महत्या का मामला अब तूल पकड़ता नजर आ रहा है. उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग ने मामले का संज्ञान लेते हुए क्षेत्राधिकारी को आख्या सहित तलब कर लिया है. आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी ने पुलिस से पूछा कि अब तक इस मामले में आरोपी के खिलाफ क्या कार्रवाई हुई और किन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

आत्महत्या का वीडियो हुआ था वायरल
पिछले कुछ रोज से सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म पर तेजी से आत्महत्या का एक वीडियो वायरल हो रहा था. यह वीडियो उत्तर प्रदेश के जनपद मेरठ की सुभारती यूनिवर्सिटी की BDS छात्रा वानिया शेख का बताया जा रहा है, जिसका उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग ने संज्ञान लेते हुए मामले की जांच कर रहे क्षेत्राधिकारी को तलब कर लिया है.

उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग ने अपने जारी किए हुए पत्र में लिखा है कि सोशल मीडिया में प्रसारित संदेश के माध्यम से आयोग को ज्ञात हुआ है कि सुभारती यूनिवर्सिटी मेरठ की बीडीएस छात्रा वानिया शेख ने यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली है. आयोग ने कहा कि बताया जा रहा है कि सहपाठी द्वारा छेड़छाड़ किए जाने और थप्पड़ मारने से आहत होकर उस छात्रा ने यह कदम उठाया है. उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग ने पूछा है कि आरोपी के विरुद्ध अब तक क्या कार्रवाई हुई है और किन-किन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. इसी के साथ आयोग ने क्षेत्राधिकारी को 2 नवंबर 2022 को आयोग के समक्ष साक्ष्य हेतु उपस्थित होने के भी निर्देश दिए हैं.

इसे भी पढ़ें- बीडीएस छात्रा सुसाइड मामलाः पीड़िता के परिजन से मिले चंद्रशेखर, सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन को ठहाराया जिम्मेदार

ABOUT THE AUTHOR

...view details