मेरठः जिले में यूपी के पहले नेशनल मिडवाइफरी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (NIMT) का उद्घाटन डीएम दीपक मीणा ने किया. इस मौके पर उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में जच्चा-बच्चा की मृत्युदर को और कम कैसे किया जाए इस पर यहां शोध होगा, साथ ही प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. डीएम दीपक मीणा ने बताया कि देश में ऐसे करीब 6 सेंटर बनाए जा रहे हैं. मेरठ में यूपी का पहला सेंटर खुला है.
मेरठ मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल आरसी गुप्ता ने बताया कि यह कॉन्सेप्ट अमेरिका से लिया गया है. जच्चा और बच्चा की मृत्यु दर को कैसे कम किया जाए, इसे लेकर इस सेंटर में प्रशिक्षण दिया जाएगा. यहां खास प्रशिक्षण देने के लिए सरकार की ओर से पांच राष्ट्रीय और तीन अंतरराष्ट्रीय ट्रेनर नियुक्त किए गए हैं. उन्होंने बताया कि इस सेंटर में 18 महीने का खास प्रशिक्षण दिया जाएगा. यहां से प्रशिक्षित लेने वाले दूसरों को प्रशिक्षण दे सकेंगे. NIMT के उप अधीक्षक डॉ. दिनेश राणा ने बताया कि 4 राज्यों से 27 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के लिए चुना गया है.