मेरठ :एक होटल में पिछले चार दिन से ठहरे व्यापारी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उसके कमरे से बरामद किया गया. व्यापारी की पहचान रुड़की निवासी इमरान मसी के रूप में की गई. शव मिलने की सूचना होटल स्टाफ ने ही पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टपार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है. मामला थाना सदर बाज़ार का बताया जाता है.
यह भी पढ़ें :अपराधियों के खिलाफ सख्त आजमगढ़ एसपी अनुराग आर्य, हिस्ट्रीशीटरों के ऊपर कार्रवाई के दिए निर्देश
मामला मेरठ के थाना सदर बाजार क्षेत्र के एक होटल लिब्रा का है जहां रुड़की का इमरान मशी नाम का व्यापारी बीते 4 दिनों से रुका हुआ था. मंगलवार को जब होटल का स्टाफ साफ-सफाई करने कमरे के बाहर पहुंचा तो अंदर से दरवाजा नहीं खुला. काफी देर बीत जाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो स्टाफ ने इस पूरे मामले की जानकारी होटल मालिक को दी.
इसके बाद होटल मालिक ने घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर मृतक व्यापारी के शव को बाहर निकाला. फिलहाल पुलिस ने व्यापारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की तफ्तीश की जा रही है.