मेरठ:टोक्यो पैरालम्पिक में शानदार प्रदर्शन करने वाले अलग-अलग राज्यों के खिलाड़ियों को 11 नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सम्मानित करेंगे. प्रदेशभर के चुनिंदा खिलाड़ियों समेत प्रदेश के सभी जिलों से दिव्यांग खिलाड़ियों को मेरठ में होने वाले कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है. अफसरों का दावा है कि सीएम का यह कार्यक्रम बेहद ही भव्य होने जा रहा है.
सीएम योगी आदित्यनाथ इन दिनों पश्चिमी यूपी के दौरे पर हैं. सीएम योगी 11 नवम्बर को मुख्यमंत्री मेरठ आएंगे औैर टोक्यो पैरालम्पिक में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे. सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में सीएम योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम है. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है.
मेरठ में पैरालंपिक विजेताओं को सम्मानित करेंगे सीएम योगी, तैयारियां तेज
सीएम योगी 11 नवंबर को मेरठ आ रहे हैं. सीएम यहां टोक्यो पैरालम्पिक में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे. कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है.
पैरालंपियन विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे सीएम योगी