मेरठ :पश्चिमी उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल ने मंगलवार को संयुक्त परिवर्तन संकल्प रैली की. इस रैली के माध्यम से दोनों दलों ने जनता के बीच अपनी पैठ को भांपने का प्रयास किया. वहीं, जनता के बीच यह भी संदेश दिया कि सपा-रालोद के संयुक्त प्रयास से भाजपा को सत्ता से बाहर किया जा सकता है.
दबथुवा में आयोजित इस रैली में दोनों दलों के राष्ट्रीय अध्यक्ष एक साथ मंच पर नजर आए. रैली को संबोधित करते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि इस बार गठबंधन की सरकार बनेगी. उन्होंने भाजपा पर मंहगाई से लेकर किसानों तक के मुद्दों को लेकर तंज कसा. इस दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि पश्चिम में भाजपा का सूरज डूब जाएगा. दोनों नेताओं ने दावा किया कि विधानसभा चुनाव-22 में यूपी में बदलाव होगा.
रैली को संबोधित करते हुए चौधरी जयंत सिंह ने कहा कि इस क्रांतिधरा से बदलाव की शुरुआत होगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी फायर ब्रांड, फायर ब्रांड चिल्लाती है लेकिन इनके एक भी नेता ने किसानों की कोई आवाज नहीं उठाई, न ही उनका दर्द समझा. भाजपा के किसी भी पद पर बैठे नेता की ये हिम्मत नहीं की किसानों की परेशानी पर बोल पाएं. दावा किया कि चौधरी चरण सिंह की कर्म भूमि पर युवा गठबंधन के साथ है.
रैली में अखिलेश यादव ने कहा, ''जब गठबंधन का पहला कार्यक्रम हुआ था, उसी दिन एलान हो गया था कि अब यूपी से बीजेपी का इस बार सफाया होने वाला है. कहा कि आज का ये जनसैलाब और जोश बता रहा है कि इस बार पश्चिम में भारतीय जनता पार्टी का सूरज डूब जाएगा. इस बार किसानों का इंकलाब होगा और 22 में बदलाव होगा.''
कहा कि आज यहां लाल, हरा, सफेद और पिला रंग दिख रहा है. एक रंगी कभी किसी के जीवन में खुशहाली नहीं ला सकता है. दावा किया कि ये सरकार जाने वाली है और परिवर्तन होकर रहेगा.