मेरठ:प्रदेश में कोरोना संक्रमण के हालातों बिगड़ते जा रहे हैं. बेड और ऑक्सीजन की कमी से मरीज दम तोड़ रहे हैं. जिसके मद्देनजर यूपी बार काउंसिल के चेयरमैन रोहताश अग्रवाल ने अधिवक्ताओं और जजेस के लिए हर जिले में 50 बेड आरक्षित करने की मांग की है. इसके लिए रोहताश अग्रवाल ने सीएम योगी को एक पत्र भी लिखा है.
दिल्ली ने भी की थी मांग
कुछ दिनों पहले कोरोना संक्रमण के इलाज के लिए दिल्ली बार काउंसिल ने सरकार से अधिवक्ताओं एवं न्यायिक अधिकारियों के लिए बेड रिजर्व करने की मांग की थी. जिसके बाद अब उत्तर प्रदेश बार काउंसिल ने भी जजों एवं अधिवक्ताओं के लिए हर जिले में 50 बेड रिजर्व करने की मांग की है. यूपी बार काउंसिल के चेयरमैन रोहताश कोरोना ने बताया कि उत्तर प्रदेश में कई जजों के परिजनों और कई अधिवक्ता कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. साथ ही समय पर अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन नहीं मिलने पर मृत्यु भी हुई है.