मेरठ:यूपी एटीएस ने थाना नौचंदी इलाके से पीएफआई के जिलाध्यक्ष शहजाद को गिरफ्तार कर लिया है. बीते 20 दिसंबर को मेरठ में हुई हिंसा में शहजाद की अहम भूमिका सामने आई थी. पुलिस जांच के बाद आरोपी शहजाद लंबे समय से वांटेड चल रहा था. आरोपी पर हिंसा से पहले भड़काऊ पोस्टर बांटने का आरोप है.
CAA हिंसा मामला: मेरठ में पीएफआई का जिलाध्यक्ष शहजाद गिरफ्तार - up ats
![CAA हिंसा मामला: मेरठ में पीएफआई का जिलाध्यक्ष शहजाद गिरफ्तार पीएफआई के जिलाध्यक्ष शहजाद गिरफ्तार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7505485-607-7505485-1591448251996.jpg)
18:19 June 06
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में यूपी एटीएस ने सीएए हिंसा भड़काने के मामले में पीएफआई के अध्यक्ष शहजाद को गिरफ्तार किया है. आरोपी शहजाद पर हिंसा से पहले भड़काऊ पोस्टर बांटने का आरोप है.
जिले में सीएए के विरोध को लेकर हुई हिंसा के दौरान भड़काऊ पोस्टर बांटने के लिए पीएफआई पार्टी को जिम्मेदार माना गया था. सीएए हिंसा मामले में यूपी एटीएस की टीम ने छापेमारी की कार्रवाई करते हुए पीएफआई के जिलाध्यक्ष शहजाद की गिरफ्तारी की है.
शहजाद को यूपी एटीएस की टीम ने मुरादनगर के पास से गिरफ्तार किया है. शहजाद के ऊपर हिंसा फैलाने में प्रमुख भूमिका निभाने का आरोप है. दरअसल 20 दिसंबर को सीएए के विरोध में हुई हिंसा की मुख्य प्लानिंग पीएफआई के जिलाध्यक्ष शहजाद ने की थी, जो कि मूल रूप से मुरादनगर का रहने वाला है.
पुलिस जांच के बाद से लंबे समय से शहजाद वांटेड चल रहा था. थाना नौचंदी पुलिस ने शहजाद के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया था. इसके अलावा शास्त्री नगर स्थित पीएफआई की ऑफिस को भी सील कर दिया गया था. वहीं अभी शहजाद का एक अन्य साथी एटीएस की पकड़ से दूर है.