मेरठ: जिले की सिवालखास विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी द्वारा घोषित किए गए प्रत्याशी का पुरजोर विरोध क्षेत्रीय जनता द्वारा किया जा रहा है. विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय कार्यालय पर हाईवोल्टेज हंगामा किया और प्रत्याशी को बदलने की मांग की.
बता दें कि पार्टी ने मौजूदा विधायक जितेंद्र सतवाई का टिकट काटकर मनिंदरपाल सिंह को केंडिडेट घोषित कर दिया है. लोगों ने बीजेपी के क्षेत्रीय कार्यालय में घुसकर नारेबाजी की. नारा था 'बाहरी प्रत्याशी नहीं चलेगा, गांवों में घुसते ही पिटेगा पिटेगा'.
मेरठ में पिछले दिनों भाजपा ने सिवालखास विधानसभा से मनिंदर पाल सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित किया था. तभी से क्षेत्र में स्थानीय बनाम बाहरी के मुद्दे पर सिवालखास की जनता बीजेपी द्वारा केंडिडेट घोषित किए गए मनिंदरपाल का विरोध कर रही है. जो लोग यहां प्रदर्शन करने के लिए बीजेपी के क्षेत्रीय कार्यालय में डेरा डाले हैं उनकी मांग है कि चाहे पार्टी किसी को भी टिकट दे दे, लेकिन जिसे टिकट दे वो विधानसभा क्षेत्र का ही हो.
भाजपा द्वारा मनिंदर पाल सिंह को प्रत्याशी घोषित करने के बाद पहले स्थानीय स्तर पर विरोध हुआ, लेकिन जब किसी ने नहीं ध्यान दिया तो क्षेत्र के लोग भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय पर आकर के कैंडिडेट बदलने की मांग करने लगे. अब सिवालखास से बीजेपी द्वारा उम्मीदवार बनाए गए मनिंदर पाल सिंह को हटाने की मांग काफी तेज हो गई है. सिवालखास विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि वो बाहरी प्रत्याशी को बर्दाश्त नहीं करेंगे. भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय पर प्रत्याशी मनिंदरपाल सिंह के खिलाफ नारेबाजी भी हुई. इतना ही नहीं क्षेत्रीय कार्यालय में भाजपाई धरने पर भी बैठ गए.