मेरठ:विधानसभा चुनाव 2022 अब नजदीक है. इसको लेकर सत्ता पक्ष जोरशोर से तैयारियों में जुट गया है. इसी को लेकर ETV BHARAT ने प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री व समाजवादी पार्टी के नेता शाहिद मंजूर से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कि यूपी में कभी गाड़ी पलट कर तो कभी गाड़ी चढ़ाकर जानें ली जा रही हैं, भारतीय जनता पार्टी हिटलर की नीतियों में यकीन रखती हैं. बकौल पूर्व मंत्री वर्तमान सरकार ग्राम विकास के लिए कोई योजना नहीं ला पाई. गांवों में अब सरकार की नीतियों से ग्रामीण बेहद नाराज हैं. बीजेपी को उखाड़ने को जनता ने गठबन्धन कर लिया है.
पूर्व कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर की गिनती समावादी पार्टी के मजबूत नेताओं में होती है. शाहिद मंजूर मेरठ की किठौर विधानसभा से कई बार विधायक रहे हैं. पूर्व में उनके पिता भी कई बार विधायक रहे हैं. हालांकि 2017 में शाहिद चुनाव हार गए थे. बीजेपी के प्रत्याशी सत्यवीर त्यागी ने उन्हें पटखनी दी थी.
पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर का कहना है कि उनका परिवार सेकुलर विचारधारा से पीढ़ियों से जुड़ा है. ओवैसी के यूपी में सक्रिय होने पर पूर्व मंत्री शाहिद कहते हैं पूर्व में भी अलग-अलग नाम से पार्टियां बनाई जाती रही हैं. ओवैसी भी अपने दल को मजबूत कर रहे हैं, लेकिन कहीं न कहीं देखा जा सकता है कि वो सिर्फ उन 100 सीटों पर चुनाव लड़ाने की बात कर रहे हैं, जहां मुस्लिम तबके की आबादी अधिक है. शाहिद कहते हैं कि ओवैसी के इस निर्णय से किसको फायदा होना है ये तो सभी जान रहे हैं, उनका इशारा बीजेपी की तरफ है.