मेरठ: मेरठ की दक्षिण विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल ने आदिल चौधरी को साझा प्रत्याशी बनाया है. गठबंधन की तरफ से समाजवादी पार्टी के खाते में मेरठ दक्षिण सीट आई है. आदिल चौधरी का कहना है कि वे यहां कमल की रफ्तार को ब्रेक लगाकर साइकिल से लखनऊ पहुंचेंगे.
आदिल चौधरी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. आदिल कहते हैं कि क्षेत्र में विकास कराना उनकी प्राथमिकता में है. उनका आरोप है कि भेदभावपूर्ण तरीके से सरकार ने कार्य कराए हैं और सिर्फ चुनिंदा जगहों पर ही काम वर्तमान विधायक की तरफ से कराए गए हैं.