मेरठ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने भी चुनावी गतिविधियां तेज कर दी हैं. इसके चलते पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी बसपा की हलचल है. इसी कड़ी में बसपा प्रदेश अध्यक्ष मुनकाद अली शुक्रवार को मेरठ बसपा कार्यालय पहुंचे. वहां उन्होंने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के करीब एक दर्जन सीटों के समीकरण और उनके टिकटों के बंटवारे को लेकर बैठक की. इस दौरान बैठक में पश्चिम यूपी के बसपा कोर टीम के पदाधिकारी भी मौजूद रहे.
बसपा प्रदेश अध्यक्ष मुनकाद अली ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बसपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसने अभी तक करीब 200 से ज्यादा टिकटघोषित कर दिए हैं. जल्द ही उत्तर प्रदेश की सभी 403 विधानसभा सोटों के लिए टिकट की लिस्ट जारी कर दी जाएगी. साथ ही उन्होंने दूसरी पार्टी को चुनौती देते हुए कहा कि अभी तक कोई भी राजनीतिक दल अपनी पार्टी का टिकट घोषित करने की हिम्मत नहीं जुटा पाया है. इस दौरान बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया कि बसपा पूर्ण बहुमत के साथ 2022 में सरकार बनाएगी.